Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने देश में लॉंच की 5G सर्विस , पहले चरण में इन 13 शहरों में मिलेगी सेवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने देश में लॉंच की 5G सर्विस , पहले चरण में इन 13 शहरों में मिलेगी सेवा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G सर्विस सेवा को लॉंच किया । हालांकि इस सेवा को कुछ चरणों में पूरे देश में लागू किया जाएगा , लेकिन पहले चरण के अंतर्गत भारत के 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हो रही है । इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शहर शामिल हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं की लॉन्चिंग (5G Launch) की । यह भारत के लिए खास पल है , क्योंकि भारत ने इसके साथ ही तकनीक के एक नए युग में प्रवेश कर लिया है ।  

विदित हो कि आज से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की भी शुरुआत हो गई है, जोकि चार दिन तक चलेगी । इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 5G सर्विस की शुरुआत की ।  इस दौरान उन्होंने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी बातचीत की । अब 4G से अपग्रेड होकर हम 5G सर्विस तक पहुंच गए हैं ।  

बता दें कि 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा यह इवेंट 4 अक्टूबर तक चलेगा । इसमें कई दूसरे इवेंट्स भी होने वाले हैं । इस कार्यक्रम को IMC 2022 5G की वजह से ज्यादा खास माना जा रहा है । असल में 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क (5G Network) कई गुना तेज गति देता है और बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है ।  साथ ही अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है । 


इस दौरान भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर-चैयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है । एक नए युग की शुरुआत हो रही है । यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी । यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा । इस बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगा। 

वहीं, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीग्राम इंडस्ट्री 1.3 अरब भारतीयों और हजारों उद्यमों के डिजिटल सपनों को और प्रज्वलित करेगा । यह देश के लिए अगले 3 सालों में एक ट्रिलियन डॉलर के योगदान के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए मंच तैयार करेगा । 

Todays Beets: