Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोद ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात , हर खिलाड़ी के पास जाकर पूछा उनका अनुभव  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोद ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात , हर खिलाड़ी के पास जाकर पूछा उनका अनुभव  

नई दिल्ली । टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में भारतीय पदक विजेता खिलाड़ियों से गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की । इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को सम्मानित तो किया ही , साथ ही लगभग हर खिलाड़ी के पास जाकर उनका अनुभव भी पूछा । इस दौरान कई खिलाड़ी इस बात से भावभिवोर हो गए कि पीएम मोदी को न केवल उनका नाम पता था , बल्कि उनकी पृष्ठभूमि की भी जानकारी थी । इस दौरान पीएम मोदी को सभी खिलाड़ियों ने अपने हस्ताक्षर वाला एक स्टोल भेंट किया, जिसे पीएम मोदी ने अपने गले में पहन लिया । 

विदित हो कि इस बार ओलंपिक के पाद पैरालंपिक में भी भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है । भारतीय पैरा एथलीट पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य समेत 19 पदक जीतकर तोक्यो से लौटे जो अब तक खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । भारत पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा । 

 

पीएम मोदी ने इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले पैरा एथलीटों से आज मुलाकात की । हालांकि इससे पहले पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने सब पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें बधाई दी थी । 

विदित हो कि पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किये गए बैडमिंटन में भारतीयों ने चार पदक जीते । इनमें दो स्वर्ण भी हैं। 

खास बातें...

- इस दौरान पीएम मोदी  निशानेबाज अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना से भी बात करते दिखे. दोनों ने दो दो पदक जीते हैं । 


 - इसी क्रम में पीएम मोदी नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यथिराज से भी मिले, जिन्होंने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता । 

- एक हादसे के बाद कमर के नीचे के हिस्से के लकवाग्रस्त होने के बावजूद लेखरा ने पैरालम्पिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। 

-वहीं बचपन में पोलियो के शिकार 39 वर्ष के अडाना ने एक रजत और एक कांस्य अपने नाम किया ।

- प्रधानमंत्री मोदी ने अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी देंवेंद्र झाझडिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की. दोनों ने रजत पदक जीता.

 

- टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी तस्वीरों में नजर आईं। पटेल ने रजत और सिंह ने कांस्य पदक जीता है । 

 

Todays Beets: