Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM Modi ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजेंगे 18 हजार करोड़ रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM Modi ने वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, थोड़ी देर में 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजेंगे 18 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के साथ ''सदैव अटल '' स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान वह एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।  वहीं इस मौके पर पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की अगली किस्त भेजेंगे ।

इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे । इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन । अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया । एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा ।'

विदित हो कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा आज देश में 19 हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करेगी । इस मौके पर 6 राज्यों के करीब एक करोड़ किसानों को केंद्र पर जुटाने के साथ पांच करोड़ किसानों तक प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पहुंचाने की तैयारी है ।


इस क्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे । 

इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने बताया कि देश के 19000 से ज्यादा स्थानों पर भाजपा ये कार्यक्रम करेगी । देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम मोदी के संबोधन के लिए मंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है । भाजपा ने इसी कार्यक्रम के लिए किसान चौपाल आयोजित करने का प्लान बनाया है ।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने के लिए कहा है और सरकार की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का निर्देश दिया है । 

Todays Beets: