देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं । शुक्रवार सुबह वह केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे , जहां उनका भव्य स्वागत हुआ । पीएम मोदी ने वहां विधिवत पूजा की । अपने कार्यकाल के दौरान यहा छठा मौका है जब पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं । इस दौरान पीएम मोदी ने वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इससे पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ को दोबारा खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों से भी बात की । इसके बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं ।
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान की कुछ अहम बातें...
- पीएम के इस दौरे के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है ।
- पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाई गई पोशाक पहनी हुई है ।
- इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोला डोरा कहा जाता है. ये ड्रेस पीएम को उनके हाल के राज्य दौरे के दौरान उपहार में दी गई थी ।
- प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी ।
- इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करने भी पहुंचे ।
- सुबह करीब 9:25 बजे पीएम मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।
- दोपहर 12 बजे पीएम बद्रीनाथ पहुंचेंगे , जहां वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे ।
- दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।
-. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ में मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।