Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी ने ममता और केरल सरकार को दी चेतावनी , कहा - मैं नहीं इन्हें जनता सबक सिखाएगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी ने ममता और केरल सरकार को दी चेतावनी , कहा - मैं नहीं इन्हें जनता सबक सिखाएगी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनावों में मिली जीत के बाद बुधवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस दौरान जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला , वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और केरल की सरकार को भी आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है । अपने इस भाषण में उन्होंने बंगाल और केरल की सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार कर वे अपने इरादे पूरे कर लेंगे । मैं उन सभी से आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं । मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जर्नादन करेगी ।

बता दें कि बिहार के विधानसभा चुनावों में मिली जीत का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में नई सरकार बनने की बात साफ कर दी । इसी क्रम में उन्होंने कई विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि देश में परिवार की पार्टी और परिवारवाद वाली पार्टी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है । 


इसी क्रम में पीएम मोदी ने पिछले दिनों अपने कार्यकर्ताओँ पर हमले और उनकी हत्या का मुद्दा भी उठाया । उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं, जाते हैं, जय-पराजय का खेल होता रहा है । कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा...लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है । पीएम ने कहा कि हम लोकतंत्र को समर्पित हैं । देश ने हम पर जो भरोसा रखा है, उस भरोसे को पूर्ण करने के लिए हम प्रतिबद्ध है । हमारे इरादों पर कोई शक नहीं कर सकता । हमारे प्रयासों के प्रति कभी कोई निराश नहीं होता है । 

इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया कि वो आगे आएं और भाजपा के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं । अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें । 

Todays Beets: