Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM Modi भाजपा सांसदों से बोले - कांग्रेस को एक्सपोज कर दें , न संसद में आ रहे हैं न चर्चा में भाग ले रहे 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM Modi भाजपा सांसदों से बोले - कांग्रेस को एक्सपोज कर दें , न संसद में आ रहे हैं न चर्चा में भाग ले रहे 

नई दिल्ली । संसद में दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे और खासकर कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में जमकर नाराजगी जताई । उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सदन चलने में व्यवधान पैदा कर रही है, वह न तो संसद चलने दे रही है , न ही चर्चा में भाग ले रही है । ऐसे में अब चाहिए की कांग्रेस की इस करतूत को जनता के बीच जाकर एक्सपोज कर दें । उन्होंने कहा कि आप लोगों को बताएं कि कैसे कांग्रेस पार्टी बैठक में शामिल नहीं होती है और उसका बहिष्कार करती है. इसके साथ ही संसद भी नहीं चलने देती है ।

कोविड काल में बुलाई बैठकों में नहीं आई कांग्रेस

पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा - कोविड-19 पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका । उन्होंने भाजपा सांसदों को सलाह देते हुए कहा - विपक्ष खासकर कांग्रेस के इस काम को जनता के सामने एक्सपोज करें । 16 अगस्त के बाद आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और सरकार की 8 योजनाओं की जानकारी दें । इसके साथ ही 75 साल जो हो रहा है उसको लेकर और अगले 25 साल के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं .  

आजादी के 75 वर्ष का कार्यक्रम सरकारी न रह जाए


इस दौरान , पीएम मोदी ने अपने सभी सांसदों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम सरकारी बनकर ना रह जाए । इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो । 

75 गांवों में जाकर 75 घंटे रुके

मिली जानकारी के अनुसार , इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने सभी सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर सांसद अपने एक साथी सांसद के साथ मिलकर 75 गांव जाएं और वहां 75 घंटे बिताएं । उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव के लोगों को देश की उपलब्धियां और देश की आजादी समेत तमाम चीजों के बारे में जानकारी दें । 

 

Todays Beets: