Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह जाएंगे अमेरिकी दौरे पर , 25 सितंबर को UN असेंबली में देंगे भाषण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह जाएंगे अमेरिकी दौरे पर , 25 सितंबर को UN असेंबली में देंगे भाषण

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2019 के अपने अमेरिकी दौरे के बाद एक बार फिर आगामी सप्ताह में अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं । इस दौरान वह न केवल 24 सितंबर को वॉशिंगटन में क्वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बल्कि अपने इस दौरे के दौरान वह 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के एक उच्च स्तरीय खंड को भी संबोधित करेंगे । 

बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की नियुक्ति के बाद यह पहला मौका होगा , जब दोनों नेता एक दूसरे से मिलेंगे । इससे पहले मोदी आखिरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शिरकत करने अमेरिका पहुंचे थे । 

बहरहाल , मोदी का अमेरिकी दौरे का ऐलान हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार , वह  24 सितंबर को क्वाड नेताओं (QUAD Leaders) की उपस्थिति में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । इस बैठक में मुक्त और समावेशी हिन्द प्रशांत, अफगानिस्तान संकट सहित विश्व की समसामयिक चुनौतियों पर चर्चा किए जाने की संभावना है । 

विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री 24 सितंबर को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 


इसी क्रम में मोदी 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के एक उच्च स्तरीय खंड को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है । 

वहीं खबर है कि वॉशिंगटन में पीएम मोदी की राष्ट्रपति बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) की अलग द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना जताई जा रही है । पीएम मोदी और बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक व्हाइट हाउस में 23 सितंबर को होने की उम्मीद है ।

बहरहाल , इस दौरान आपको यह भी बता दें कि क्वाड समूह क्या है । असल में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान इस समूह में शामिल हैं । इस बार अमेरिका क्वाड समूह की बैठक कर रहा है, जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे । इस बैठक के जरिए यह समूह अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है । 

Todays Beets: