Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राशन कार्ड धारकों को अभी जारी रहेगा मुफ्त राशन मिलना , मोदी कैबिनेट ने किया DA में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राशन कार्ड धारकों को अभी जारी रहेगा मुफ्त राशन मिलना , मोदी कैबिनेट ने किया DA में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान

नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में कुछ बड़े अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है । खबर है कि कैबिनेट ने गरीबों को मुफ्त में राशन मिलने वाली योजना को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है । यह योजना 30 सितंबर को खत्म हो रही थी , जिसे अब 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है । इसी क्रम में कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचरियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया है । इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का भी फैसला क‍िया गया । सूत्रों का कहना है कि इससे करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा म‍िलेगा । 

बता दें कि राशन कार्ड धारकों को मोदी सरकार ने दीपावली से पहले एक और तौहफा दिया है । असल में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबि‍नेट की बैठक हुई , जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) को तीन महीने के ल‍िए और बढ़ा द‍िया गया है ।  अब इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से द‍िसंबर तक फ्री राशन का फायदा म‍िलेगा । 

विदित हो कि केंद्र सरकार की तरफ से योजना को कोव‍िड काल के दौरान अप्रैल 2020 में शुरू क‍िया गया था ।  बाद में इस योजना के पहले मार्च 2022 और फिर सितंबर2022 तक के लिए बढ़ाया गया । अब एक बार फिर से सरकार ने इसे तीन महीने के ल‍िए बढ़ाकर द‍िसंबर 2022 तक कर द‍िया है । 


गौरतलब है क‍ि इस योजना पर अब तक 3.40 लाख करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं । केंद्र की इस योजना के तहत देश के सभी गरीब राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 किलो राशन प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि मुहैया कराया जाता है. शुरुआत में एक परिवार को एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी गई थी ।

बहरहाल , सरकार की तरफ से यह ऐलान क‍िये जाने के बाद इससे सीधे तौर पर 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा । इस योजना को सरकार की तरफ से बढ़ाए जाने का इशारा पहले ही द‍िया जा चुका था ।  

Todays Beets: