Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी कुरुक्षेत्र में रोकी गई , अपहरण का मुकदमा दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी कुरुक्षेत्र में रोकी गई , अपहरण का मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विवादों के बीच शुक्रवार को पंजाब पुलिस की एक बड़ी टीम ने भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था । इसके बाद अब इस मामले में सियासत भी गर्मा गई है । भाजपा ने जहां अपने नेता की गिरफ्तारी का भारी विरोध किया है , वहीं अभी अभी खबर आई है कि हरियाणा पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार करके ले जा रहे दल को कुरुक्षेत्र में रोक लिया है । गिरफ्तार करने वाले पंजाब पुलिस के कर्मियों के खिलाफ दिल्ली में अपहरण का केस दर्ज कराया गया है। इसके बाद सियासत गर्मा गई है ।

बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी , जिसपर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एक बड़ी टीम ने शुक्रवार सुबह दिल्ली आकर भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया । बग्गा के पिता ने आरोप लगाए कि उनके बेटे को घसीटते हुए ले जाया गया और उनके साथ भी मारपीट की गई ।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा ने आप’ के कार्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया था । इससे इतर , बग्गा को गिरफ्तार करके पंजाब ले जा रहे पुलिस दल को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है । तेजिंदर बग्गा को लेकर ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दी गई है ।


इस समय दोनों राज्यों की पुलिस इस मामले में आमने सामने आ गई हैं । जहां पंजाब पुलिस के कर्मियों पर दिल्ली में अपहरण का मामला दर्ज हुई है , वहीं कुरुक्षेत्र पुलिस ने पंजाब पुलिस के दल को रोक लिया है , इस समय सियासी और प्रशासनिक स्तर पर बातचीत का दौर तेज हो गया है ।

इस बीच पूर्व आप नेता और एक समय केजरीवाल के बहुत करीबी रहे कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया है । कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को पंजाब के लोगों के टैक्स से हासिल पैसे का गलत इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है । कुमार विश्वास का कहना है कि भगवंत मान को अपनी पगड़ी का मान रखना चाहिए. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा, ''प्रिय छोटे भाई ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। ...पगड़ी सम्भाल जट्टा।''

Todays Beets: