Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीके की कांग्रेस संग हुई अनबन! पार्टी को दिखाया आईना - राहुल गांधी पर साधा निशाना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीके की कांग्रेस संग हुई अनबन! पार्टी को दिखाया आईना - राहुल गांधी पर साधा निशाना 

नई दिल्ली । क्या चुनावी रणनीतिकार और एक समय कांग्रेस के करीबी रहे प्रशांत किशोर की एक बार फिर से देश की इस सबसे पुरानी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ अनबन हो गई है । हालिया घटनाक्रम से कुछ ऐसा ही लगता है । गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने ऐसा बयान दिया , जिसने उनकी कांग्रेस के साथ गतिरोध की खबरों को हवा दे दी है । उन्होंने इस दौरान न केवल कांग्रेस को आईना दिखाया , बल्कि उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है । कार्यक्रम में पीके ने भाजपा को कई सालों तक राजनीति के केंद्र में रहने की बात कही , जिससे कांग्रेसी भड़क गए हैं । कांग्रेसी नेताओ ने कहना शुरू कर दिया है कि पीके को कांग्रेस में कोई पद नहीं मिला इसलिए अब वह भाजपा की चरणवंदना कर रहे हैं । 

क्या बोले थे अपने बयान में 

असल में गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान पीके की एक अनऑफिशियल बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है , जिसमें वह कांग्रेस आलाकमान को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं । वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कई सालों तक भाजपा राजनीति के केंद्र में रहेगी , वह कहीं नहीं जाने वाली । भले ही वह जीते या हारे  । जैसे की कांग्रेस 40 सालों तक राजनीति के केंद्र में रही । जब कोई पार्टी 30 फीसदी वोट पा लेती है तो वह ऐसे कहीं नहीं जाती । ऐसे में इस जाल में न फंसे की अब लोग पीएम मोदी से नाराज हैं , जनता अब मोदी को हटा देगी । लेकिन भाजपा कहीं जाने वाली नहीं है । वह यहां है और कई दशकों तक रहने वाली है । 

राहुल गांधी पर निशाना


अपने इस वायरल वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि राहुल गांधी के साथ भी यही समस्या है । वह सोचते हैं कि बस अब कुछ समय की बात है , जो उन्हें (पीएम मोदी) दूर फेंक देंगे । लेकिन ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है । 

कांग्रेस हुई हमलावर

इस बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पीके के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए हैं । कांग्रेसी नेता रोहन गुप्ता ने ट्वीट करके लिखा कि कांग्रेस ने पीके को कोई पद ऑफर नहीं किया , इसलिए वह अब कांग्रेस की चरणवंदना में जुट गए हैं । उन्होंने लिखा कि भाजपा के छिपे चेहरे का पर्दाफाश जारी है । कांग्रेस के बिना विपक्ष नहीं है , फिर कांग्रेस में पद पाने की गुहार लगाई गुहार बर्खास्त हो गई तो वापस भाजपा की चरण वंदना शुरू हो गई । निष्कर्ष यह निकला कि एक और भक्त का मुखौटा उतर गया । 

Todays Beets: