Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

1 मार्च से बदल रहे हैं ये नियम , महंगाई की मार झेलने को भी रहे तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
1 मार्च से बदल रहे हैं ये नियम , महंगाई की मार झेलने को भी रहे तैयार

नई दिल्ली । वर्ष 2023 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू हो गया है । इसके साथ ही आज से लोगों को महंगाई की नई मार झेलने को भी तैयार रहना होगा । असल में आज से कई सेवाओं के नियम बदल (Rules Changing From Today) गए हैं , जिसके चलते आपकी जेब पर उसका असर पड़ेगा । आपकी रसोई से लेकर आपकी बैंकिंग सेवाओं के लिए आपको ज्यादा रकम निकालनी होगी । तो चलिए आपको बताते हैं कि 1 मई से आपको किन सेवाओं के लिए अब ज्यादा रकम चुकानी होगी ।

बैंक लोन होगा महंगा!

इतना ही नहीं मार्च के महीने में बैंकों से जुड़े कई नियम भी बदल गए हैं । असल में पिछले दिनों आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी रेपो दर में वृद्धि की है, जिसके कारण कई बैंकों ने अपने एमसीएलआर (MCLR) में भी वृद्धि की है । इसे बढ़ाने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा । सीधे शब्दों में कहें तो इसके चलते अब लोगों को अपने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन सब की ज्यादा ईएमआई देनी पड़ेगी । इसके साथ ही इस माह होली और नवरात्रि सहित कई त्योहार आएंगे , जिसके चलते बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे । 

महंगा हुआ गैस सिलेंडर

होली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है । घरेलू गैस कंपन‍ियों ने लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा क‍िया है ।  राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई हैं । 

तेल की कीमतों में इजाफा

आज यानि 1 मार्च को क्रूड ऑयल में भारी उछाल देखा गया है। ब्रेंट क्रूड में 1.75 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो अब 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई में 0.55 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। तेल कपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई शहरों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। राजधानी भोपाल में 0.19 रुपये की वृद्धि के साथ पेट्रोल 108.09 रुपये में बिक रहा है।

ATM से नहीं निकलेगा 2000 का नोट


यदि आप भी एटीएम से निकलने वाले 2000 के मोटे नोट को तुड़वाने के लिए परेशान दिखते हैं तो आपके लिए मार्च का महीना राहत भरा हो सकता है। देश के प्रमुख सरकार बैंक इंडियन बैंक ने एक नया फैसला लिया है जो 1 मार्च से लागू होगा। इसके तहत इंडियन बैंक के एटीएम से ग्राहकों को 2,000 रुपये का नोट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाना होगा। बैंक ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ग्राहक एटीएम से 2,000 का नोट निकालने के बाद ब्रांच में आकर उसका फुटकर लेते हैं। इसे रोकने के लिए ये फैसला लिया है।

सोशल मीडिया के नियम बदले

मार्च के महीने में सोशल मीडिया यूज करने वालों के लिए भी काफी अहम बदलाव हो सकते हैं। हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब भारत के नए नियमों का पालन करना होगा। आईटी नियमों में ये बदलाव धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर लागू होंगे। ऐसे यूजर्स को जुर्माने के अलावा अन्य कार्रवाइयां झेलनी पड़ सकती हैं। ये नियम भी 1 मार्च से लागू हो सकते हैं। 

 

ट्रेनों की समय में बदलाव

इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है । आज यानी 1 मार्च से रेलवे ने अपनी 5000 मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में काफी बदलाव किया है । अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं या सफर करने जा रहे हैं तो आपको ट्रेन की टाइमिंग जरूर देख लेनी चाहिए । 

मुंबई में दूध के बढ़ गए रेट्स

इतना ही नहीं आज से मुंबई में दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है । मुंबई में भैंस के दूध की थोक कीमतें मंगलवार आधी रात से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं ।  

Todays Beets: