Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - प्रियंका गांधी को हाथ - पैर से उठाकर गाड़ी में डाला , हिरासत में ली गईं , पहली बार नजर आया सड़क पर संघर्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - प्रियंका गांधी को हाथ - पैर से उठाकर गाड़ी में डाला , हिरासत में ली गईं , पहली बार नजर आया सड़क पर संघर्ष

नई दिल्ली । कांग्रेस आज देश में महंगाई के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक ब्लैक फ्राइडे मना रही है । संसद परिसर से राष्ट्रपति भवन तक जाते हुए जहां पहले राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया , वहीं कांग्रेस मुख्यालय से प्रधानमंत्री आवास तक अपना मार्च निकालती कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांड़ी पहली बार आम पार्टी कार्यकर्ता की तरह सड़क पर संघर्ष करती नजर आईं । हल्की बारिश और उमस के चलते पसीने से सराबोर प्रियंका आगे बढ़ने से रोके जाने पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं । इस दौरान दिल्ली पुलिस की महिला कर्मियों ने प्रियंका को हाथ - और पैर पकड़कर उठाया और गाड़ी में बैठाने लगी । इस दौरान प्रियंका भी पुलिस वालों से झड़प करती नजर आईं । बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया है । 

काले कपड़ों में नजर आईं प्रियंका

विदित हो कि आज कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में देश में विभिन्न जगहों पर ब्लैक फ्राइडे मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया है । दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची और वहां से प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालने की रणनीति के तहत मार्च का नेतृत्व करने लगीं । इस दौरान वह काले रंग के सूट में नजर आईं । 

ये भी पढ़ें - भाजपा का राहुल पर पलटवार , ये नकली गांधी - इनकी विचारधारा भी नकली , ईडी जांच से हैं सहमे

बैरिकेडिंग तोड़ पैदल ही आगे बढ़ी

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पुलिस की बैरिकेडिंग किए जाने के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका के आते ही इसे तोड़ दिया , जिसे पार करके प्रियंका गांधी पैदल मार्च करती हुई प्रधानमंत्री आवास की ओर निकल गईं ।


ये भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- हिटलर भी संस्थाओं पर कब्जा कर चुनाव जीता था , मैं जीतना बोलूंगा मेरे खिलाफ उतनी कार्रवाई होगी

इस दौरान उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे । हालांकि आगे जाते ही पुलिसकर्मियो ने उन्हें रोक दिया , क्योंकि उन्हें इस मार्च की अनुमति नहीं दी गई थी । 

ये भी पढ़ें - अभी अभी - महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ''ब्लैक फ्राइडे'' , विजय चौक से हिरासत में लिए गए राहुल गांधी 

प्रियंका के काफिले के आगे लेटे कार्यकर्ता 

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी को जब पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन की ओर ले जाने लगीं तो कई कार्यकर्ता उनके काफिले के आगे लेट गए । बामुश्किल इन लोगों को रास्ते से हटाया गया । इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प भी नजर आई।

Todays Beets: