पुलवामा । नए साल पर सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की साजिश की जो आशंका जताई जा रही थी आखिरकार वह पुलवामा के त्राल में साल के दूसरे दिन ही सामने आई। आतंकियों ने त्राल में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया । इस हमले में आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड हमले की चपेट में आकर 7 आम नागरिक घायल हुए हैं । वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए । पूरे इलाके में इन आतंकियों को दबोचने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही त्राल से एक आतंकी को दबोचा गया था , जिसके बाद से ग्रेनेज बरामद किए गए थे , वह भी सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश बनाए बैठा था ।
बता दें कि शनिवार सुबह त्राल में सुरक्षाबलों के काफिले पर कुछ आतंकियों ने ग्रेडेड फेंककर हमला किया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने निशाना तो सुरक्षाबलों को बनाया था लेकिन उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड दूर जाकर गिरा , जहां कुछ आम लोग खड़े थे । इस हमले में 7 लोग घायल हो गए , जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन सबकी हालात अस्थिर बताई जा रही है ।
विदित हो कि गत हफ्ते ही सेना औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने अवंतीपोरा में एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया था । पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी त्राल और संगम इलाको में हुई ग्रेनेड अटैक के घटनाओं में शामिल था । गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों के पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क थे । पुलिस ने बताया कि ये सभी आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को ग्रेनेड के जरिए निशाना बना रहे थे ।