Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब सरकार ने गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट , कहा- अचानक पहुंचे प्रदर्शनकारी , सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब सरकार ने गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट , कहा- अचानक पहुंचे प्रदर्शनकारी , सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली । पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेज दी है । इस रिपोर्ट के मुताबिक , पीएम मोदी के काफिले के सड़क मार्ग से आने की सूचना पाते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात किया गया था , लेकिन जिन किसानों ने पीएम मोदी के काफिले को रोका वह अचानक से घटनास्थल पर आए थे । उन्हें हटाने में थोड़ा समय लगा । पंजाब सरकार ने अपनी यह रिपोर्ट पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों से बातचीत के आधार पर बनाकर भेजी है । हालांकि सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्रालय इस मामले में दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है । 

इसी बीच गृहमंत्रालय के कुछ अफसर फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक करने के लिए पहुंच रहे हैं । वह पूरे मामले को अपने मापदंडों के आधार पर देखेंगे और पूरे मामले की अपनी एक रिपोर्ट बनाएंगे । 

विदित हो कि पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था , जिसके चलते करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी को एक फ्लाइओवर पर ही रुकना पड़ा । इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पीएम मोदी की कार के काफी करीब भी आ गए थे । इसे पीएम मोदी की सूरक्षा में चूक माना गया । इस मामले में जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार रात पंजाब सरकार ने अपने पुलिस अफसरों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट बनाकर गृहमंत्रालय को सौंप दी गई है । इसमें प्रदर्शनकारियों के अचानक से पीएम मोदी के काफिले के रूट पर आने की बात कही गई है । 


सरकार ने अपनी रिपोर्ट में पीएम मोदी की सुरक्षा में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने की बात कही है , लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सरकार की ओर से कोई कौताही नहीं बरते जाने की बात कही है । हालांकि बताया गया है कि इस मामले में फिरोजपुर के एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है । 

इससे इतर , खबर है कि गृहमंत्रालय अब इस मामले में दोषी पंजाब पुलिस के अफसरों के खिलाफ समन जारी कर सकता है । सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ एसपीजी एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई करने पर राय ले रही है । एसपीजी एक्ट की धारा 14 पीएम की सुरक्षा के लिए राज्यों की जिम्मेदारी से संबंधित है ।  

Todays Beets: