नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपनी वही सफेद टी-शर्ट पहनकर एआईसीसी मुख्यालय में पहुंचे । दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड में जहां उनकी मां शॉल स्पेटर में नजर आईं तो लगभग सभी कांग्रेसी ठंड से बचने के लिए अच्छे से गर्म कपड़े पहने नजर आए , राहुल गांधी सिर्फ एक हाफ टीशर्ट पहनकर पहुंचे । ऐसे में मीडिया ने उनसे इस हाफ टीशर्ट का राज पूछा तो उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया । वहीं कार्यक्रम के् दौरान राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ हंसी ठिठोली करते भी नजर आए । इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पर जब से राहुल गांधी निकले हैं वह टी शर्ट में ही लगातार नजर आ रहे हैं । लेकिन उत्तर भारत में कड़ाके की ठंडे के बावजूद उनकी टी शर्ट नहीं बदली । उनकी इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है । कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद से इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से कर दी ।
अपने बयान से पलटे खुर्शीद , बोले - राहुल गांधी राम नहीं बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चले रहे हैं , भाजपा रावण के
लेकिन जब राहुल गांधी से यह सवाल किया गया तो वह बोले - जब तक चल रही है तब तक चला रहे हैं, नही काम करेगा तो देखेंगे । अब इस जवाब का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है । वहीं मुख्यालय पर बढ़ी हुई दाढ़ी , सिर्फ पर सफेद टोपी और सफेद टी शर्ट पहने राहुल गांधी को अपनी मां के साथ भी मजाक करते हुए देखा गया ।
खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की , कहा - वह सुपर ह्मूमन , टीशर्ट में ''योगी'' की तरह घूम रहे हैं
बता दें राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीसी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे । इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।