Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी बोले- हिटलर भी संस्थाओं पर कब्जा कर चुनाव जीता था , मैं जीतना बोलूंगा मेरे खिलाफ उतनी कार्रवाई होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी बोले- हिटलर भी संस्थाओं पर कब्जा कर चुनाव जीता था , मैं जीतना बोलूंगा मेरे खिलाफ उतनी कार्रवाई होगी

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी की जांच के दायरे में आए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह एक पत्रकार वार्ता करके केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया । उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र  खत्म होता देख आपको कैसा लग रहा है । आज देश में चार लोगों की तानाशाही है । हम महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहते हैं । हम उसे लेकर चर्चा करनी है लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता । संसद में चर्चा नहीं होती है । हमें गिरफ्तार किया जाता है । ये आज हिंदुस्तान की हालत है । राहुल ने कहा कि 70 साल का हमारा लोकतंत्र 8 साल में खत्म हो गया है । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि हिटलर ने भी अपने देश की संस्थाओं पर कब्जा कर चुनाव जीते थे । 

मैं जितना बोलूंगा मेरे खिलाफ उतनी कार्रवाई

राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा - मैं जितना बोलूंगा उतनी ही मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी । लेकिन मैं बता दूं कि मैं डरता नहीं हूं।  मेरे खिलाफ अभी और भी ज्यादा आक्रमण होंगे । जो धमकाता है वो डरता है । ये लोग हिंदुस्तान की हालत से डर रहे हैं । इन्होंने जो वादे किए थे, उससे डरते हैं. जनता की ताकत से डरते हैं । महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं । ये लोग 24 घंटे झूठ बोलने का काम करते हैं ।  


जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई

वह बोले - देश में कांग्रेस ही नहीं बल्कि कोई अभिनेता या फिर कोई भी शख्स सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके पीछे पूरा तंत्र लगा दिया जाता है । भारत में लोकतंत्र खत्म हो चुका है । इसके परिणाम भुगतने होंगे. भारत की जनता चुप बैठने वाली नहीं है । राहुल ने कहा कि, चुनाव तो हिटलर ने भी जीता था. क्योंकि उसके हाथ में सभी संस्थानों का कंट्रोल था।  

न्यायपालिका और मीडिया के बल पर विपक्ष खड़ा होता है

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में जब विपक्ष लड़ता है तो उसे देश की न्यापालिका और मीडिया का साथ मिलता है । इनके बल पर ही विपक्ष खड़ा होता है । लेकिन आज ये सभी इंस्टीट्यूशन सरकार को सपोर्ट दे रहे हैं । सरकार ने अपने लोग यहां बैठा रखे हैं । हिंदुस्तान का हर संस्थान आज स्वतंत्र नहीं है । हम एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं । राहुल ने कहा कि, अगर कोई विपक्ष को समर्थन करना चाहिए तो उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. विपक्ष का असर इसलिए नहीं दिख रहा है।   

वित्तमंत्री को महंगाई नजर नहीं आती 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान वित्तमंत्री पर भी निशाना साधा । उन्होंने महंगाई को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा  - वित्तमंत्री को पता नहीं क्यों महंगाई नजर नहीं आ रही । एक सच्चाई होती है और दूसरा परसेप्शन होता है । ये कहते हैं कि स्टार्टअप इंडिया है, मुझे बताइए कि ये स्टार्टअप इंडिया कहां है । ये लोगों को निकाल रहे हैं । ये लोग कहते हैं कि कोरोना में कोई नहीं मरा । यूएन कह रहा है कि 50 लाख लोग मरे थे, लेकिन ये कह रहे हैं कि ये सब झूठ है । बेरोजगारी पर सरकार कहती है कि इसमें सच्चाई नहीं है । इनके हाथ में पूरा कम्यूनिकेशन स्ट्रक्चर है ।

Todays Beets: