Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस का किनारा , राहुल बोले - सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस का किनारा , राहुल बोले - सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं

न्यूज डेस्क । कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से अपनी पार्टी को मुसीबत में डाल दिया है । एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक विवादित बयान दे डाला है , जिसे लेकर अब कांग्रेस उनसे बयान से किनारा करती नजर आ रही है । दिग्विजय सिंह द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर से सवाल उठाए जाने का देशभर में विरोध होने के बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान को पार्टी से इतर उनका निजी बयान करार दिया है । राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सेना के शौर्य पर किसी को कोई शक नहीं है । सेना कुछ भी करे उसे सबूत देने की जरूरत नहीं है । हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा । 

क्या बोले थे दिग्विजय सिंह

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली नियंत्रण रेखा- एलओसी पर भारत द्वारा 2016 में की गई  सर्जिकल स्‍ट्राइक का कोई सबूत नहीं दिया है। केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं । ये यह सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है । इसकी जानकारी ना संसद में पेश की गई और ना ही सार्वजनिक की गई । उनके इस बयान पर एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ गया है । 

राहुल गांधी ने बयान से किया किनारा


उनके इस बयान को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने कहा - मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं । यह कांग्रेस की सोच नहीं है , यह बयान दिग्विजय सिंह का निजी बयान है । सेना के शौर्य पर कोई शक नहीं है , सेना कुछ भी करे उसे किसी तरह का सबूत देने की जरूरत नहीं है । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अभी नफरत का माहौल है । जम्मू-कश्मीर में उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनका दर्द समझा है । 

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देना चाहिए

इस दौरान एक बार फिर से राहुल गांधी अपनी पार्टी के पुराने राग को अलापते नजर आए । उन्होंने जम्मू -कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के बजाए राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई थी , इस पार्टी ने देश में कई संस्थानों को अस्तित्व में लाने में अहम भूमिका निभाई । कांग्रेस की विचारधारा से देश बना है , जब हम अंग्रेजों से लड़ रहे थे , तब भाजपा और आरएसएस के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े हैं । भाजपा देश में नफरत फेला रही है । 

Todays Beets: