Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या सर्दी से डर गए राहुल गांधी ? भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचते ही काली जैकेट में आए नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्या सर्दी से डर गए राहुल गांधी ? भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचते ही काली जैकेट में आए नजर

न्यूज डेस्क । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आखिरकार ठंड लग ही गई । भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल शुक्रवार को पंजाब से निकलने के बाद जम्मू पहुंचे । कठुआ में हल्की बूंदाबादी के बीच उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी , लेकिन इस दौरान वह अपनी सफेद टी-शर्ट में नहीं बल्कि काली जैकेट पहने नजर आए । इस पर सड़क किनारे खड़े लोगों ने ही कहना शुरू कर दिया कि लगता है जम्मू -कश्मीर में घुसते ही राहुल गांधी को ठंड लग गई है , इसलिए अब जैकेट पहन ली है । इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया । हालांकि बारिश के बंद होने पर राहुल गांधी ने अपनी जैकेट भी उतार दी । 

 

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज कठुआ में है । यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए गुरुवार को पंजाब से जम्मू पहुंचे ।  उत्तर भारत में प्रचंड ठंड के बीच राहुल सिर्फ एक सफेद टीशर्ट में नजर आए , जो एक बड़ा मुद्दा भी बना कि आखिर वह कैसे एक हाफ टीशर्ट में यात्रा के दौरान चल पा रहे हैं , जबकि उनके आसपास के लोग भारी जैकेट पहने घूम रहे हैं । 

बहरहाल , जम्मू के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है । इस दौरान राहुल गांधी ने कठुआ में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की । लेकिन इस दौरान वह काली जैकेट में नजर आए । राहुल सिर पर जैकेट की टोपी पहनकर चलते नजर आए । हल्की बूंदाबादी के बावजूद इन्होंने इस ठंड में अपनी यात्रा जारी रखी है । 

असल में राहुल गांधी के उत्तर भारत में ठंड के बावजूद सिर्फ एक टी शर्ट पहनकर यात्रा में चलने को मुद्दा बनाया गया । कई बार विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था। इस सब पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि अगर उन्हें ठंड लगी तो वह और कपड़े पहनेंगे । 

विदित हो कि 25 जनवरी को 52 वर्षीय कांग्रेस नेता जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फैलाएंगे ।  साथ ही इसके दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते यात्रा श्रीनगर में प्रवेश करने वाली है । हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि जम्मू कश्मीर में यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए ।

Todays Beets: