Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका - राहुल का मोदी सरकार पर दोहरा वार, कहा - हर जगह से रोने की आवाज आ रही , लेकिन ये रैलियों में हंस रहे हैं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका - राहुल का मोदी सरकार पर दोहरा वार, कहा - हर जगह से रोने की आवाज आ रही , लेकिन ये रैलियों में हंस रहे हैं 

नई दिल्ली । देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच हाल में इस महामारी में संक्रमित हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर दोहरा हमला बोला है । जहां राहुल गांधी ने कटाक्ष मारते हुए केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति की तुलना मोदी सरकारी की ही नोटबंदी से की । वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन पिछले कुछ महीनों में सरकार ने कुछ भी तैयारी नहीं की । हर जगह से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन ये चुनावी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं । 

विदित हो कि कोरोना काल में इस वायरस की दूसरी लहर को पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में तूफानी लहर करार दिया । उन्होंने कहा कि हमें इस सबसे एक बार फिर से उभरना होगा , जिसके लिए हमें अपने संकल्प , अपने हौंसले को ऊंचा रखना होगा । लेकिन इससे इतर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा है । 

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है.. आम लोग लाइनों में लगेंगे.. धन, स्वास्थ्य और जान का नुकसान झेलेंगे..और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा ।  

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, "आप आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. रैलियों में हंस रहे हैं. सब तरफ से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है । लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं , लेकिन आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं । हंस कैसे सकते हैं । समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं । हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें । जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है ।"


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पास कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच कई महीनों का समय था । हम इस संकट से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर सकते थे । हमारा देश ऑक्सीजन का सबसे बड़ा निर्माता है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है । क्योंकि ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है । सरकार के पास 8-9 महीने थे।

उन्होंने कहा कि हाल में किए गए सर्वे बताते रहे कि कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है, आपने उसे नजरअंदाज किया । आज ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए देश में सिर्फ 2000 ट्रक ही हैं. मतलब, देश में ऑक्सीजन है लेकिन पहुंच नहीं पा रही है ।"

वह बोलीं , हर कोई रेमडेसिवीर दवा मांग रहा है । पिछले 6 महीनों में 1.1 मिलियन रेमडेसिवीर के इंजेक्शन निर्यात कर दिए गए । इसलिए आज हमारे पास नहीं है । ऐसे ही पिछले 6 महीनों में 6 करोड़ वैक्सीन डोज एक्सपोर्ट किए गए । सरकार ने अपने देश के लोगों को प्राथमिकता न देते हुए इन आवश्यक दवाओं को एक्सपोर्ट करना जारी रखा , जिसके चलते आज यह स्थिति आ गई है । 

Todays Beets: