Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों का रेल रोको अभियान LIVE - दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद , देश में कई जगह रोकी ट्रेनें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों का रेल रोको अभियान LIVE - दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद , देश में कई जगह रोकी ट्रेनें 

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को देश में रेल रोको अभियान चलाया है । इस सबके चलते बिहार , हरियाणा , यूपी , पंजाब , राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में किसानों ने 12 बजते ही रेलवे ट्रैक पर रेल रोकने का काम शुरू कर दिया है । किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में रेलवे ट्रैक बाधित करते हुए रेल रोकने की मुहिम शुरू कर दी है । किसानों का यह अभियान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा । हालांकि इस सबके बीच दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। किसानों के इस अभियान को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, यूपी में मुख्य तौर पर इसके तहत सुरक्षा बढ़ाई गई है । 

कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार में बातचीत रुकी हुई है , लेकिन किसानों का आंदोलन अलग-अलग स्तर पर जारी है । गुरुवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान देशभर में रेल को रोका जाएगा । किसानों की ओर से इससे पहले भी तीन घंटे का चक्का जाम, भारत बंद और ट्रैक्टर रैली जैसे प्रदर्शन किए जा चुके हैं । राकेश टिकैत ने तो ऐलान किया है कि ये सिर्फ रेल रोको नहीं रेल खोलो अभियान होने जा रहा है । 

किसानों के इस ऐलान के बाद रेलवे सतर्क है. रेलवे ट्रैक के आसपास 20 अतिरिक्त RPSF की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं । मुख्य तौर पर यूपी, हरियाणा और पंजाब में फोकस है क्योंकि किसानों का आंदोलन इन राज्यों में ही सबसे मुखर है । 

जानें कहा कहां शुरू हो गया है रेलवे ट्रैक रोकने का अभियान

- अंबाला में भारी संख्या में किसान संगठनों से जु़ड़े किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रेलों का परिचालन बंद कर दिया है । किसान पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं । इस दौरान काफी संख्या में किसानों ने कुछ लोगों को तैनात किया है , जो किसी तरह का उपद्रव मचाने वालों को पकड़ सकें । 


- दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने पहुंचकर किसानों ने ट्रैक को बाधित कर दिया है । 

-यूपी के मुरादनगर में भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को बाधित करने का काम किया है । 

- पटना में जन अधिकार पार्टी के साथ किसान आंदोलन के समर्थकों ने भी प्रदर्शन करते हुए रेल रोकने का अभियान शुरू कर दिया है ।

- किसानों के इस आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर को एक बार फिर से पूरी तरह बंद कर दिया गया है । 

- यूपी के गाजियाबाद जंक्शन पर भी किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं । 

- हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है । 

-पूरे अभियान को देखते हुए RPFS की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं । 

किसानों के रेल रोको अभियान के बीच दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है । दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है ।

Todays Beets: