Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पायलट ने राहुल को सुनाई ''खरी खरी'' , कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद दिल्ली पहुंचे , कई दिग्गजों संग करेंगे बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पायलट ने राहुल को सुनाई

नई दिल्ली । राजस्थान कांग्रेस में जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है । सरकार गठन के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट गुट के बीच शुरू हुआ गतिरोध लगातार बढ़ रहा है । इसका असर यह हुआ कि मंगलवार को सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए अनशन किया । इस सबके बाद अब खबर आ रही है कि कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को चेतावनी दिए जाने के बाद सचिन पायलट ने भी राहुल गांधी को खऱी खरी सुनाई है । ऐसी खबर मिल रही है कि सचिन पायलट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को फोन करके उनके द्वारा पूर्व में किए गए वादों को पूरा करने की बात कही है । इस सबके बीच सचिन पायलट आज बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं । इतना ही नहीं उनका दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की बातें कही जा रही हैं । लेकिन यह मुलाकात अभी तय नहीं हैं । पार्टी भी अभी पायलट को लेकर अपना रुख साफ नहीं कर पाई है ,  एक धड़ा उनके साथ है तो एक विरोध में है ।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों के दौरान हुआ था सचिन से वादा

विदित हो कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों के दौरान जब अशोक गहलोत का नाम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर खुलकर सामने आया तो ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी आलाकमान भी उन्हें इस पद पर बैठाने की इच्छुक है । इस सबके चलते एक बार फिर से सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम पद पर बैठाए जाने की बातें हुई , लेकिन बाद में गहलोत के विवादों में घिरने और पार्टी आलाकमान के उनसे नाराज होने के घटनाक्रम के बाद पायलट के सीएम बनने की संभावना बढ़ गई थी । पार्टी आलाकमान भी पायलट को मौका देना चाह रही थी , लेकिन तेजी से बदले घटनाक्रम में गहलोत ने अपना नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद से वापस ले लिया और वह सुबे के सीएम ही बने रहे । सूत्रों के अनुसार , उस दौरान राहुल - प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट से उन्हें सीएम पद दिए जाने का वादा किया था । साथ ही उनसे वादा किया गया था कि उन्हें राजस्थान के लिए काम करने को खुले हाथ दिए जाएंगे और उसमें नेताओं का हस्तक्षेप नहीं होगा । लेकिन अभी तक उन्हें किए वादे पूरे नहीं होने से वह नाराज हैं ।

अटकलों का बाजार गर्म

इस पूरे घटनाक्रम के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है । ऐसा कहा जा रहा है कि आज वह राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं और उनके पूर्व में उनके साथ किए गए वादों को निभाने की बात कह सकते हैं । इतना ही नहीं खबरें तो यह भी हैं कि पायलट राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बैठक को लेकर कुछ साफ नहीं है । 

दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

इन अटकलों के बीच सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए हैं । एक दिन पहले उन्होंने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर जयपुर में एकदिवसीय अनशन किया था । पायलट ने राजनीतिक हलचल के बीच एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में हजारों लोगों की भीड़ जुटी है । उन्होंने लिखा 'आप सभी के स्नेह और सहयोग के लिए दिल से आभार' । 


भाजपा में शामिल होने वाले हैं या नई पार्टी बनाएंगे 

सचिन पायलट को लेकर अब यह खबरें भी चल रही है कि वह अब कांग्रेस को आखिरकार छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं । वहीं इस तरह की भी खबरें है कि वह नई पार्टी का गठन कर सकते हैं । बहरहाल , आज दिल्ली में पहुंचने के बाद कांग्रेस और पायलट के लिए आज का दिन अहम हो गया है । 

क्यों अनशन पर बैठे हैं सचिन पायलट

असल में सचिन पायलट की शिकायत है कि अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है ।पायलट वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच का मुद्दा उठा रहे हैं । उन्होंने गहलोत के पुराने वीडियो चलाकर पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नहीं की गई,  लेकिन माना जा रहा है कि वे वसुंधरा राजे के बहाने अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं । 

पार्टी अभी पायलट को लेकर नरम

भले ही राजस्थान कांग्रेस ने पायलट के रुख को लेकर उन्हें चेतावनी दी हो , लेकिन ऐसी खबरें हैं कि अभी भी पार्टी आलाकमान अभी भी उन्हें लेकर अपना रुख नरम रखे हुए है । ऐसी आशंका है कि आज पायलट पर बड़ा फैसला हो सकता है। 

गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक

इस सबके बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी बुधवार (12 अप्रैल) को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सचिन पायलट के अनशन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तो पहुंचे लेकिन बड़े नेता और विधायक इस दौरान नजर नहीं आए , ऐसे में राज्य की राजनीति को लेकर एक मंथन बैठक अब से थोड़ी देर बाद जयपुर में होने वाली है । 

Todays Beets: