Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजस्थान कांग्रेस संकट LIVE - हंगामे - बयानबाजी के बीच सोनिया गांधी से मिलने सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली , होगा बड़ा ऐलान!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजस्थान कांग्रेस संकट LIVE - हंगामे - बयानबाजी के बीच सोनिया गांधी से मिलने सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली , होगा बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली । राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बीच जहां भारी हंगामा जारी है , वहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है । तमाम उठापटक और रस्साकसी के बीच सचिन पायलट ने भी दिल्ली का रुख कर लिया है । थोड़ी देर पहले वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आ गए हैं । हालांकि इससे पहले अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे , लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके प्रति अपनी नाराजगी को जाहिर कर दिया था । हालांकि इस दौरान प्रियंका - राहुल गांधी से सचिन पायलट की कई दौर की बातचीत हुई है , जिसमें उन्होंने अपने कई बार अपने अपमान की बात रखी है । सोनिया गांधी से भी फोन पर बात करते हुए उन्होंने अपना पक्ष रखा है । खबरें हैं कि इस दौरान पायलट को राहुल-प्रियंका की तरफ से 'बड़ा भरोसा' दिया गया है ।  

इस बीच पायलट ने मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का खंडन किया है कि उनकी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी आलाकमान से बात हुई है । पायलट ने ट्वीट कर इस खबर को 'असत्‍य' बताया है । खबरें हैं कि कि- कांग्रेस विधायक सचिन पायलट समर्थन करने वाले विधायकों के अलावा अन्य विधायकों के लगातार संपर्क में हैं । उन्होंने अपने समर्थकों से आलाकमान के फैसले का इंतजार करने को कहा है ।

सचिन पायलट का भी छलका दर्द

इससे इतर , इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी दर्द छलका है ।  पायलट ने कहा कि उन्हें आखिर कितनी बार अपमान झेलना होगा । उन्होंने सोनिया गांधी  से बात कर अपना पक्ष रखा जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से 14 बार फोन पर चर्चा की । बताया जा रहा है कि पायलट को राहुल-प्रियंका की तरफ से 'बड़ा भरोसा' दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल और प्रियंका गांधी ने पायलट से कहा कि अगर उनको सरकार की कमान नहीं मिल पाई तो प्रदेश की दोबारा कमान सौंपी जाएगी । 

गहलोत अपनी सफाई देते फिर रहे हैं

बता दें कि सोमवार को अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उनके साथ पूरे घटनाक्रम को लेकर सफाई दी थी । कांग्रेस हाईकमान वैसे ही राजस्थान में गहलोत गुट से नाराज चल रहा है । इस बीच अशोक गहलोत ने कहा - मैंने पार्टी के खिलाफ कोई भी बयान नहीं दिया है और मुझे आपका हर फैसला मंजूर है । सोनिया गांधी से उनकी लंबी बातचीत हुई। इस समय भी गहलोत अलग अलग मंच पर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं , लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की ओर उनके कदम आगे बढ़ते नहीं दिख रहे हैं। 


कांग्रेस नेताओं ने कहा - पारिवारिक मामला

इस बीच कांग्रेस नेता और मंत्री पीएस खाचरियावास ने कहा है कि भाजपा जो कहती या करती है उससे कांग्रेस कमजोर नहीं होगी । यह राजस्थान के कांग्रेस परिवार का अंदरूनी मामला है । नाराज हुए विधायकों ने इस्तीफा दिया यह एक पारिवारिक मामला है । सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ एक भी विधायक नहीं है ।  

भाजपा बोली - पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम पर कहा, कांग्रेस विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है । ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को इसे स्वीकार करना चाहिए, कांग्रेस में कलह का खामियाजा प्रदेश की जनता क्यों भुगते. पायलट पर बोलते हुए उन्होंने कहा, सचिन पायलट के लिए भाजपा के दरवाजे बंद नहीं हैं । इस पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगी . अगर ऐसी स्थिति बनती है तो पार्टी आलाकमान इस पर फैसला लेगा । 

 

Todays Beets: