Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रजनीकांत को मिलेगा इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार , 5 सदस्यीय ज्यूरी ने लिया फैसला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रजनीकांत को मिलेगा इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार , 5 सदस्यीय ज्यूरी ने लिया फैसला

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार सुबह देश के दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान किया । इस बार साउथ के साथ ही लंबे समय तक बॉलीवुड की फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है । प्रकाश जावडेकर ने इस दौरान कहा कि इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है , जिसमें आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई इन पांचों ज्यूरी ने बैठक करके एक राय बनाई है । इन सभी लोगों ने रजनीकांत के नाम पर मुहर लगाई है । पीएम मोदी ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है ।

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड अनाउंस करते हुए प्राकश जावड़ेकर ने कहा, 'मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस बार 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन अभेनिता रजनीकांत को दिया जाएगा। एक अभिनेता के तौर पर, निर्माता के तौर पर और स्क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान आइकॉनिक है।


प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकार वार्ता में कहा - हमें खुशी है कि देश के सभी भागों से फिल्मकार, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, संगीतकार सभी लोगों को समय समय पर दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है । इस साल का यह अवॉर्ड रजनीकांत को देते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है । वह पिछले 5 दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं । इसी के चलते उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार का सम्मान पाने वाले अभिनेता रजनीकांत को इस उपलब्धि की बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'कई पीढ़ियों तक लोकप्रिय रहे, एक ऐसे शख्स जो कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं और लोकप्रिय हैं... वो शख्स रजनीकांत आपके लिए। यह बेहद खुशी की बात है कि 'थलाइवा' को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।

Todays Beets: