Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

GST से सरकार की जुलाई में बंपर कमाई , वित्त मंत्रालय के अनुसार , फर्जी बिल बनने पर अंकुश लगाने से बढ़ी कमाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
GST से सरकार की जुलाई में बंपर कमाई , वित्त मंत्रालय के अनुसार , फर्जी बिल बनने पर अंकुश लगाने से बढ़ी कमाई

नई दिल्ली । जीएसटी के जरिए एक बार फिर से जुलाई माह में केंद्र सरकार को बंपर कमाई हुई है । प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक , जुलाई माह में सरकार ने 1,48,995 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन किया है । यह लगातार पांचवां महीना है, जब सरकार की जीएसटी से कमाई 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा हुई है । पिछले साल जुलाई महीने में सरकार की जीएसटी से 1,16,393 करोड़ की कमाई हुई थी । ऐसे में पिछले साल जुलाई की तुलना में इस बार सरकार को 28 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू मिला है । इससे पहले जून 2022 में जीएसटी के जरिए 1,44,616 करोड़, मई में 1,40,88 करोड़, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था ।  

वित्त मंत्री के मुताबिक जुलाई, 2022 के 1,48,995 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी(CGST) 25,751 करोड़ रुपये, 32,807 करोड़ रुपये एसजीएसटी(SGST, 79,618 करोड़ रुपये आईजीएसटी कलेक्शन रहा है । इसमें 41,420 करोड़ रुपये वस्तुओं के इंपोर्ट से वसूला गया है और सेस  कलेक्शन की हिस्सेदारी 10,920 करोड़ रुपये रही है । इसी क्रम में  1 जुलाई 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद जीएसटी कलेक्शन का ये दूसरा सबसे उच्चतम आंकड़ा है ।  वहीं ये लगातार पांचवा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है । 


मंत्रालय के अनुसार , गत वर्ष जुलाई 2021 के मुकाबले जीएसटी रेवेन्यू 35 फीसदी ज्यादा है ।  साथ ही जीएसटी काउंसिल द्वारा उठाये गए कदमों के चलते बेहतर कम्पलॉयंस देखा जा रहा है । मंत्रालय का कहना है कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाये गए कदम खासतौर से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है ।  

 

Todays Beets: