पटना । भारतीय सेना में भर्ती के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था । इस योजना के तहत देश के युवाओं को सेना में चार साल सेवा का मौका मिलेगा । हालांकि इस योजना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं , लेकिन इस योजना को लेकर बुधवार बिहार में बवाल हो गया है । इस योजना से उपजे विवाद के बाद बिहार के बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है , वहीं मुजफ्फरपुर में भी हंगामे की खबरें सामने आई हैं । युवाओं ने कई जगहों पर चक्काजाम किए जाने की खबरें हैं । इन छात्रों का कहना है कि सरकार चार साल की सेवा करवाने के बाद हमें सेना से बाहर कर देगी , इसके बाद हम क्या करेंगे । असल में यह योजना सही नहीं है ।
विदित हो कि मोदी सरकार की इस अग्निपथ योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं में युवाओं को भर्ती किया जाएगा । इसमें युवाओं को चार साल की सेवा का मौका दिया जाएगा , जिसमें से 25 फीसदी युवाओं को आगे सेवा का मौका दिया जाएगा , जबकि शेष की सेवाएं खत्म कर दी जाएंगी । इसी बिंदू को लेकर युवाओं ने आज बिहार में कई जगहों पर हंगामा किया ।
बिहार के बक्सर में जहां युवाओं ने ट्रेनों पर पथराव किया है , वहीं कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया । सुबह 9 बजे के करीब बड़ी संख्या में युवा बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया । इस दौरान कुछ युवाओं ने ट्रेनों पर पथराव भी किया । इस दौरान मोदी सरकार की इस योजना के विरोध में नारेबाजी भी हुई । इस हंगामे के चलते जनशताब्दी करीब एक घंटे तक खड़ी रही । बाद में आरपीएफ ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से स्टेशन को खाली करवाया ।
इससे इतर , मुजफ्फरपुर में भी युवाओं को सड़कों पर उतरकर हंगामा करने की खबरें हैं । इन युवाओं का कहना है कि सरकार चार साल की नौकरी करवाने के बाद उन्हें निकाल देगी , ऐसे में उनका आगे क्या भविष्य होगा । माना कुछ को सेना में स्थायी तौर पर रख लिया जाएगा , लेकिन शेष 75 फीसदी युवाओं का क्या होगा । यह योजना गलत है और इसमें सुधार होना चाहिए ।
क्या है अग्निपथ योजना
विदित हो कि इस योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा ।
- साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा ।
- इन भर्तियों में मेडिकल टेस्ट और मेरिट के आधार पर युवाओं को मौका मिलेगा ।
- जिन युवाओं का चयन होगा , उन्हें चार साल सेना में सेवा का मौका मिलेगा । इसमें 6 महीने ट्रेनिंग के भी होंगे ।
- भर्ती होने वाले युवाओं को 30-40 हजार रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा । इसके साथ ही उन्हें अन्य सेवाएं भी दी जाएंगी ।
- इन सभी जवानों को तीनों सेनाओं में शामिल किया जाएगा ।
- इन्हें भी अन्य जवानों की तरह मेडल - अवॉर्ड और स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी ।
- चार साल पूरे होने के बाद इन युवाओँ में 25 फीसदी को स्थायी सेना में शामिल कर लिया जाएगा ।
- चार साल सेवा करने के बाद जो जवान बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि के तौर पर 12 लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे ।