न्यूज डेस्क । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने वाले विवाद पर गिरे कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अब अपने विवादित बयान से पलट गए हैं । अपने बयान से पलटते हुए उन्होंने अब कहा कि राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं , बल्कि उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। भाजपा का कहना है कि उन्हें इस रास्ते पर चलने का अधिकार नहीं है जबकि हम कहते हैं कि भाजपा इन दिनों रावण के रास्ते पर चल रही है।
खुर्शीद ने बयान पर दी सफाई
सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में सफाई देते हुए कहा - मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि राहुल गांधी राम की तरह हैं । वह बोले - ईश्वर की जगह कोई नहीं ले सकता लेकिन हर कोई उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश कर सकता है । अगर मैं कहता हूं कि कोई उस रास्ते पर चल रहा है तो किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए । खुर्शीद ने कहा कि "क्या मैंने कहा है कि राहुल गांधी राम की तरह हैं?"
पढ़ें क्या बोले थे सलमान खुर्शीद - खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की , कहा - वह सुपर ह्मूमन , टीशर्ट में ''योगी'' की तरह घूम रहे हैं
यहां से शुरू हुआ विवाद
असल में उत्तर प्रदेश में मौजूद सलमान खुर्शीद से जब पूछा गया कि आखिर पश्चिम भारत में ठंड का कहर शुरू होने के बाद आकिर राहुल गांधी कैसे सिर्फ एक टीशर्ट में अपनी भारत जोड़ों यात्रा में चल रहे हैं तो सलमान खुर्शीद ने कहा, "राहुल गांधी अलौकिक हैं । जब हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं तो वह टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं । वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ अपनी 'तपस्या' कर रहे हैं ।
भगवान राम की खड़ाई भी आई बयानों में
सलमान खुर्शीद ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और राम यात्रा की तुलना करते हुए कहा, "भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है । अब राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे । असल में उनका मतलब था कांग्रेस कार्यकर्ता 'भरत' की तरह हैं । हालांकि उनके इस बयान के बाद बाजपा नेताओं ने खुर्शीद की आलोचना की और तीखा वार किया ।
यूपी निकाय चुनाव - लखनऊ बेंच का बड़ा फैसला , ओबीसी आरक्षण रद्द , तत्काल चुनाव करवाने के निर्देश
भाजपा नेता बोले - चाटुकारिता की हद पार हो रही
सलमान खुर्शीद के बयान पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेसी नेताओं की जमकर क्लास लगाई। भाजपा नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार को खुश करने के लिए कांग्रेस के नेता चाटुकार बन गए हैं । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "कांग्रेस इस भ्रष्ट व्यक्ति की भगवान राम से तुलना करके राहुल गांधी को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । यह वही कांग्रेस है जो भगवान राम को एक काल्पनिक व्यक्ति कहती थी , जिस व्यक्ति की वे भगवान राम से तुलना करते हैं, वह कहते हैं कि पुरुष मंदिरों में महिलाओं को छेड़ने और छेड़छाड़ करने जाते हैं ।