Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद में आज पेश होंगे अहम बिल , जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लोकसभा में होगा पेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद में आज पेश होंगे अहम बिल , जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लोकसभा में होगा पेश

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के शुरुआती दिन भले ही भारी हंगामे की भेट चढ़ गए हों , लेकिन अब सरकार ने भी संसद के पटल पर कुछ अहम बिलों को पेश करने की रणनीति बनाई है । इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा के तीन और जद(यू) के एक सांसद लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे । भाजपा की ओर से गोरखपुर से सांसद रवि किशन इसे सदन में पेश करेंगे । हालांकि पिछले दिनों उनका नाम सामने आने पर यह मुद्दा उछला भी था , जिसमें कहा गया कि जिनके खुद चार बच्चे हैं , वो जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर संसद में बात रखेंगे ।

विदित हो कि पिछले दिनों संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ है । कृषि कानून के साथ ही जासूसी कांड को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को संसद के दोनों सदनों में घेरा । संसद की कार्यवाही बार बार बाधित हुई और सदन में कोई ठोस काम नहीं हो पाया । इस सबके बाद आज लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण कानून को पेश करेंगे । हालांकि रवि किशन खुद चार बच्चों के पिता हैं , जिनमें तीन बेटे और एक बेटी शामिल हैं। 

इसके साथ ही बिहार से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह अपने बिल में नेशनल पॉपुलेशन प्लानिंग अथॉरिटी के गठन की मांग करेंगे ।  साथ ही देश के प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट पॉप्युलेशन प्लानिंग कमिटी के गठन का मुद्दा भी उठाएंगे । देश में मौजूद संसाधन और जनसंख्या के बीच तालमेल बना रहे वो इसके आधार पर फैमिली प्लानिंग को बढ़ावा देने की बात संसद में रखेंगे। 


इसी क्रम में बिहार से ही जद(यू) सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे।

विदित हो कि संसद में आज भले ही जनसंख्या नियंत्रण बिल को पेश किया जाएगा , लेकिन इस दौरान लोकसभा सांसदों के परिवार पर नजर डालें तो सामने आता है कि कुल 540 सांसदों में से 168 सांसदों के दो से ज्यादा बच्चें हैं ।

 

Todays Beets: