Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सऊदी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के आदेश , मंत्री बोले - नमाजी अजान का इंतजार न करें , पहले पहुंंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सऊदी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने के आदेश , मंत्री बोले - नमाजी अजान का इंतजार न करें , पहले पहुंंचे

नई दिल्ली । सऊदी अरब के शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिल सलमान के कार्यकाल में वहां के इस्लामिक मामलों के मंत्री के एक फैसले की दुनिया भर में जमकर तारीफ हो रही है । असल में पिछले दिनों वहां के कई लोगों ने इस तरह की शिकायत दर्ज कराई थी कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाजों के चलते बुजुर्गों और बच्चों की नींद प्रभावित होती है । इन शिकायतों के बाद सऊदी के इस्लामिक मामलों के मंत्री शेख डॉ. अब्द अल लतीफ अल शेख ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को एक तिहाई क्षमता पर ही बजाने के आदेश दिए हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग नमाज पढ़ना चाहते हैं , उन्हें इमाम की आवाज के इंतजार करने की जरूरत नहीं है । उन्हें पहले ही मस्जिदों में पहुंचना चाहिए । 

सऊदी के इस्लामिक मामलों के मंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाजों से लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए । लोगों की शिकायत है कि उनके घरों में बुजुर्ग और बच्चे इस सबके चलते सही से सो नहीं पाते । 

असल में अरब सरकार का लाउडस्पीकरों पर रोक का फैसला एक शरीआ कानून और एक फतवे को आधार बनाकर दिया गया है । इस आदेश का मकसद है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों सें आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए । 


सर्कुलर में कहा गया है कि लाउडस्पीकर की आवाज उसकी क्षमता की मात्र एक तिहाई ही हो सकती है , इससे ज्यादा पर लाउडस्पीकर बनाए गए तो ऐसे में कानूनी कार्रवाई होगी । सऊदी अरब प्रशासन ने मस्जिदों में केवल अजान और इकामत के लिए ही लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की इजाजत दी है । 

अरब सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया में इस फैसले का जमकर स्वागत किया जा रहा है ।  जहां इस फैसलों को लोगों को सुकून देने वाला करार दिया गया है , वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले का विरोध भी दर्ज किया है । 

 

Todays Beets: