Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक , हैदराबाद में काफिल के आगे TRS नेता ने रोकी अपनी कार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक , हैदराबाद में काफिल के आगे TRS नेता ने रोकी अपनी कार

तेलंगाना । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हैदराबाद यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है । असल में शनिवार सुबह हैदराबाद की यात्रा पर गए अमित शाह के काफिल के आगे टीआरएस नेता श्रीनिवास ने अपनी कार रोक दी । सुरक्षाकर्मियों ने अमित शाह के काफिल के आगे आई इस कार को हटाने के लिए एक्शन किया । इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने टीआरएस नेता श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया है । इस घटनाक्रम पर श्रीनिवास ने कहा कि कार यूं ही रुक गई । मैं तनाव में था । मैं पुलिस अधिकारी से इस बारे में बात करूंगा । उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की । 

बता दें कि टीआरएस नेता श्रीनिवास ने हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी की । हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उनको और उनकी कार को जबरन गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के रास्ते से हटा दिया । 

इससे इतर , अमित शाह ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते, तो हैदराबाद को मुक्त कराने में कई और साल लग जाते । उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जानते थे कि जब तक निजाम के रजाकारों को हरा नहीं दिया जाता, तब तक अखंड भारत का सपना साकार नहीं होगा । 

उन्होंने कहा कि इतने साल बाद, इस भूमि के लोगों की इच्छा थी कि ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को सरकार की भागीदारी से मनाया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 75 साल बाद भी यहां शासन करने वाले वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने का साहस नहीं जुटा पाए । कई लोगों ने चुनावों और विरोध प्रदर्शनों के दौरान मुक्ति दिवस मनाने का वादा किया, लेकिन जब वे सत्ता में आए, तो रजाकारों के भय से अपने वादों से मुकर गए । 

Todays Beets: