Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

न स्टॉक देखा न WHO की गाइडलाइन , बस कर दिया टीकाकरण का विस्तार , सीरम इंस्टीट्यूट का मोदी सरकार पर तंज  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
न स्टॉक देखा न WHO की गाइडलाइन , बस कर दिया टीकाकरण का विस्तार , सीरम इंस्टीट्यूट का मोदी सरकार पर तंज  

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन की कमी को लेकर जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है । देश में कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ निदेशक ने मोदी सरकार को वैक्सीन को लेकर जारी विवाद के बीच आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने न ही अब तक तैयार स्टाक को देखा , न ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन पर नजर दौड़ाई और बस टीकाकरण का विस्तार कर दिया । सरकार को WHO की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही लोगों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देनी चाहिए थी । उन्होंने कहा कि हम अभी प्राथमिक चरण के लोगों के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे थे कि सरकार ने 45 साल से ऊपर वालों के लिए और फिर 18 साल से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया ।

बता दें कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी के चलते अपने यहां वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू करने से मना कर दिया है । मोदी सरकार पर अनियमितता बरतने और देश के लोगों से पहले वैक्सीन को एक्सपोर्ट करने के आरोप लगाए गए । इस सबके बीच अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ निदेशक सुरेश जाधव ने कहा कि मोदी सरकार ने वैक्सीनेशन का विस्तार तो कर दिया लेकिन उन्होंने न तो स्टॉक देखा और न ही डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन ही देखी । 


उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें 300 मिलियन लोगों को वैक्सीन लगानी थी , जिसके लिए 600 मिलियन डोज तैयार करनी थी । हम इस टारगेट तक पहुंच पाते , इससे पहले ही सरकार ने 45 साल से ऊपर वालों के लिए और उसके बाद 18 साल से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन लगाने की तारीखों का ऐलान कर दिया । यह सब ऐसे समय में हुआ जब सरकार को इस बात की जानकारी थी कि हमारे पास अभी इतना स्टॉक नहीं है । सरकार को इस सबसे पहले स्टॉक की उपलब्धता का ध्यान रखना था । 

 

Todays Beets: