Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र में फिर सियासी ''भूचाल'' , शरद पवार ने दिया NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में फिर सियासी

न्यूज डेस्क । मौजूदा समय में भारतीय राजनीतिक के वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है । उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि मैंने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है । इस दौरान उन्होंने अपने अजीत पवार के बाग रुख दिखाने , महाविकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा बनने के साथ ही सरकार गठन को लेकर कांग्रेस से चर्चा को लेकर कई बातों को रखा । 

सरकार गठन की चर्चा में कांग्रेस के चलते दिक्कतें

किताब विमोचन कार्यक्रम में वह बोले - मैं इस बात से हैरान था कि आखिर अजीत ने अचानक भाजपा के साथ जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ क्यों ली? मंथन करने पर मुझे एहसास हुआ कि सरकार गठन में कांग्रेस के साथ चर्चा इतनी सुखद नहीं थी । उनके व्यवहार के कारण हमें हर रोज सरकार गठन पर चर्चा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । 

कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं स्वागत योग्य नहीं थी

शरद पवार ने सरकार गठन से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा - हमने चर्चा में बहुत नरम रुख अपनाया था लेकिन उनकी प्रतिक्रिया स्वागत योग्य नहीं थी ।  ऐसी ही एक मुलाकात में मैं भी आपा खो बैठा और मेरा मानना था कि यहां आगे कुछ भी चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है । इससे मेरी पार्टी के कई नेताओं को झटका लगा था । 

अजीत कांग्रेस से नाराज है

वह बोले - अजीत के चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि वह भी कांग्रेस के इस रवैये से खफा हैं ।  मैं बैठक से चला गया लेकिन अपनी पार्टी के अन्य सहयोगियों से बैठक जारी रखने के लिए कहा ।  कुछ समय बाद मैंने जयंत पाटिल को फोन किया और बैठक की प्रगति के बारे में पूछा, उन्होंने मुझे बताया कि अजीत पवार मेरे (शरद पवार) तुरंत बाद चले गए थे। मैंने नहीं सोचा था कि उस समय कुछ गलत होगा । इस तरह के विद्रोह को तोड़ने के लिए और सभी विधायकों को वापस लाने के लिए मैंने तत्काल पहला कदम उठाया । मैंने एक बैठक बुलाई , जिसमें 50 विधायक मौजूद रहे । इसलिए हमें विश्वास हो गया कि इस बागी में कोई ताकत नहीं है । 


पार्टी की कमान अब किसके हाथ

बहरहाल , शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि एनसीपी की कमान कौन संभालेगा । कुछ लोगों का कहना है कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले को वह उत्तराधिकारी घोषित करेंगे । हालांकि अजित पवार खेमा इससे बंट सकता है । ऐसे में अब आने वाला समय बताएगा कि आखिर पार्टी की कमान किसके हाथ आएगी ।

राज्यसभा सदस्यता के तीन साल बाकी

पवार ने कहा - मेरे पास संसद में राज्यसभा की सदस्यता के तीन साल बाकी हैं, इस दौरान मैं महाराष्ट्र और भारत से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा । किसी भी तरह जिम्मेदारी नहीं लूंगा । 63 साल लंबे सार्वजनिक जीवन के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है ।  इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है । 

महा विकास आघाडी को लगेगा झटका

वर्ष 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी, कांग्रेस और वैचारिक रूप से अलग नजरिया वाली शिवसेना को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । लेकिन अब उनके एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद यह बात तो तय है कि सुबे की सियासत गर्म होगी । इतना ही नहीं MVA के अस्तित्व पर भी अब सवाल उठेंगे । एनसीपी का नया अध्यक्ष इस गठबंधन में रहने का कितना इच्छुक होगा , यह आने वाला वक्त की बताएगा । 

Todays Beets: