Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संजय राउत बोले - हमारे विधायकों को अगवा किया गया , फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत तय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संजय राउत बोले - हमारे विधायकों को अगवा किया गया , फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत तय

मुंबई । भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना के सभी नेता इस समय खुद को संकट में पा रहे हों , लेकिन शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की अकड़ कम होती नहीं दिख रही है । गुरुवार को मुंबई में शिवसेना के उद्धव समर्थक विधायकों ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की । इस बैठक में संजय राउत ने कहा कि कुछ विधायकों के जाने से पार्टी नहीं टूट जाती, पार्टी अलग है । शिवसेना के विधायकों को अगवा किया गया है। इस समय भी 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं । वह बोले कि विधायकों को गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है । लेकिन उद्धव ठाकरे जल्द ही सीएम आवास 'वर्षा' लौटेंगे । इस दौरान शिवसेना विधायक नितिन देशमुख बोले - सरकार के खिलाफ भाजपा ने साजिशें की । पहले भी कई बार हमारी सरकार को गिराने की कोशिशें हुई हैं । मुझे जबरन सूरत ले जाया गया था । 

हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है - राउत

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के कैंप से 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं ।  हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल है । हमारे विधायकों को जिस तरह से अगवा करके ले जाया गया है , उस सबके बाद भी वहां मौजूद कई विधायक लगातार हमारे संपर्क में है । लेकिन साजिश के तहत विधायकों को गुलाम बनाने की कोशिशें हो रही हैं । अगर राज्य में फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी । उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में 24 घंटे के भीतर आकर बात किजिए । 

मैं ठाकरे का साथ कभी नहीं छोडूंगा


इस बीच शिवसेना के विधायक और मौजूदा समय में कहा जाए तो उद्धव खेमे के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी हमारी सरकार को गिराने की साजिश रच चुकी है । मुझे खुद को जबरन सूरत ले जाया गया था । लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैं उद्धव ठाकरे का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा । 

मुझे जबरन कैद करके रखा गया - कैलाश पाटिल

इसी क्रम में पत्रकार वार्ता में शिवेसना के विधायक कैलाश पाटिल ने कहा कि मुझे भी जबरन सूरत के होटल में रखा गया था। मैं करीब 1 किमी भागकर इस कैद से बाहर आ पाया हूं। उन्होंने कहा कि अभी भी शिंदे के साथ मौजूद कई विधायक मजबूरी के चलते मुंबई नहीं आ पा रहे हैं  । 

 

Todays Beets: