Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिंधु बॉर्डर - आंदोलनकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे स्थानीय ग्रामीण , हाईवे खाली करने की मांग 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिंधु बॉर्डर - आंदोलनकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे स्थानीय ग्रामीण , हाईवे खाली करने की मांग 

नई दिल्ली । किसानों के टैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में जो उपद्रव मचाया उससे देशवासी बहुत आहत है । आलम यह है कि अब आम आदमी ही इन किसानों के आंदोलनन को लेकर खुलकर सामने आने लगा है। किसानों के आंदोलन के चलते परेशानी का सामना कर रहे सिंधु बॉर्डर के पास के गांवों के लोगों ने अब अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्सा दिखाया है । स्थानी गांववालों समेत हिंदू सेना संगठन ने गुरुवार दोपहर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनसे हाइवे खाली करने की मांग की । इन ग्रामिणों का कहना है कि लाल किले पर जिस तरह तिरंगे का अपमान हुआ है, वो नहीं सहेंगे । रेवाड़ी के बाद यह लगातार दूसरा मामला है , जहां स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए आंदोलनकारियों को जगह खाली करने के लिए कहा है ।

बता दें कि पिछले 2 महीने से किसानों ने दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर अपना डेरा डाला हुआ है । कई किलोमीटर के इलाके में हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं , जिनके चलते स्थानीय लोगों को अपने कामकाज और आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं हाईवे जाम होने से कई अन्य लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है । 

गत 26 जनवरी को किसान आंदोलन की आड़ में ट्रैक्टर रैली के दौरान देश विरोधी गतिविधियां करने और लालकिले पर झंडे को फेंककर दूसरे झंडे को लगाने के कृत्य से देशवासी खासे नाराज हो गए हैं ।  हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 20 गांवों की पंचायत ने 26 जनवरी को हिंसा और लालकिले पर दूसरे झंडे को लगाने से नाराज होकर डूंगरवास गांव में आंदोलन कर रहे किसानों को NH-8 हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम दिया दिया. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने मसानी बैराज खाली कर दिया है । 


मसानी बैराज पर करीब डेढ़ महीने से किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे थे । बुधवार को करीब 20 गांव के लोगों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया । किसानों का कहना है कि वे दिल्ली में लाल किले पर हुई घटना के बाद से बहुत आहत हैं और इस जगह से यह आंदोलन खत्म होना चाहिए । गांव वालों के अल्टीमेटम के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे-48 पर प्रदर्शन कर आंदोलनकारी भी मौके से हट गए । ग्रामीणों का कहना है कि देश की राजधानी में जो कुछ हुआ है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 

इसी क्रम में अब सिंधु बॉर्डर के आसपास के गांववालों और हिंदू संगठन के लोगों ने वहां आंदोलन कर रहे किसानों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि वह यहां से चले जाएं । इन गांवों के कई लोग भारतीय सेना में हैं और लालकिले पर जो हुआ , उससे बहुत आहत हैं । इस सबके बाद इन लोगों ने सिंधु बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है । 

sindhu border    local villagers protest agianst farmers    police notice to rakesh tikait    rahul gandhi    congress    yudhveer singh    prakash jawdekar    rahul gandhi    congress    sansad march    farmers sansad march    kisan morcha withdraw march    delhi police commisnor    SN sirivastva    press confrance    live update    Deep Sidhu    kisan protest    farmers protest    VIOLANCE IN DELHI    ITO VIOLANCE    DELHI POLICE    Farm Laws    Republic Day    Farmers Prostests    Tractor Rally    Kisan Tractor Rally    Delhi Police    Kisane morcha    republic day parade    republic day 2021    republic day celebration    rajpath farmers    tractor rally    repulic day    tractors    farmers tractor rally    republic day    72nd republic day parede    republic day 2021    Farmers protest tractors rally    Delhi Tractor Parade    राजपथ    ट्रैक्टर रैली    बैरिकेड्स    72वां गणतंत्र दिवस    दिल्ली पुलिस    किसान आंदोलन    सिंधु बॉर्डर    कृषि कानून    भारत का 72वां गणतंत्र दिवस    राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी    आईटीओ पर उपद्रव    दिल्ली पुलिस    दीप सिद्धू    दीप सिद्धू ने जारी किया वीडियो    राहुल गांधी    किसान बिल    कृषि बिल कानून का विरोध   

Todays Beets: