Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

बेटी की शादी में जमकर झूमी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , जानें किसके साथ हुई शादी , तस्वीरों में देखें समारोह की रौनक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेटी की शादी में जमकर झूमी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , जानें किसके साथ हुई शादी , तस्वीरों में देखें समारोह की रौनक

न्यूज डेस्क । अपने तीखे भाषणों से विरोधियों को बैकफुट पर भेजने वाली मोदी सरकार की तेजतर्रार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की बुधवार - बृहस्पतिवार को शादी हो गई । यह समारोह जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में आयोजित हुआ । दुल्हा कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला है । इस समारोह में ईरानी परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी मित्र ही शामिल हुए । बेटी की शादी में कुछ समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नाचती झूमती नजर आईं । 

सिर्फ 50 सदस्यों को ही था न्योता

खिमसर किले के सूत्रों के मुताबिक मेहमानों की सूची किला प्रबंधन को पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी । शादी के समारोहों में केवल 50 सदस्यों को ही न्योता दिया गया था, जिनमें परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग ही शामिल रहें । 


मेहंदी और हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ था समारोह

बता दें कि गत बुधवार को शादी समारोह की शुरुआत 'मेहंदी' और हल्दी लगाने जैसी रस्मों के साथ हुई । रात के खाने के साथ संगीत और नृत्य कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ । दुल्हन और उनके पिता जुबीन ईरानी मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे जबकि संसद का सत्र होने के कारण उनकी मां स्मृति ईरानी बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से नागौर पहुंचीं । 

2021 में हुई थी सगाई

खिमसर किले के एक अधिकारी ने कहा कि शादी के कार्यक्रमों को लेकर किले में सभी इंतजाम कर लिए गए थे । यहां आए मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत की गई. शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने 2021 में सगाई की थी । इस फोटो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डांस करती नजर आ रही हैं ।

Todays Beets: