Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में ''मिशन बुलडोजर'' शुरू , शाहीन बाग समेत कई इलाकों से अतिक्रमण हटाने के ब्लू प्रिंट पर एक्शन तेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं , गैंगस्टरों और अपराधियों के अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए अभियान की तर्ज पर अब दिल्ली में भी अतिक्रमण के खिलाफ ''मिशन बुलडोजर'' चलना शुरू हो गया है । पिछले दिनों जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को तोड़ने के बाद अब नगर निगम ने दिल्ली के अन्य इलाकों में भी अवैध निर्माण को ढहाने का मास्टर प्लान तैयार कर उसपर कार्रवाई करना शुरू कर दिाय है । इसी क्रम में आज जहां एमजी रोड पर एमसीडी की कार्रवाई हो रही है , वहीं आगामी 9 मई को दिल्ली के विवादित शाहीन बाग इलाके में एमसीडी का मिशन बुलडोजर'' एक्शन में नजर आएगा । दिल्ली में किन इलाकों में कब कब अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन होगा , इसकी एक सूची भी जारी हुई है । 

साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्शन में 

प्राप्त सूचना के अनुसार , दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है । इसके तहत  ओखला और शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए SDMC ने एक्शन प्लान जारी किया है ।  इसके साथ ही लोगों को इशारा भी मिल गया है कि अतिक्रमणकारी अपना सामान समेट लें वरना सामान जब्त कर लिया जाएगा । 

सामान हटाते नजर आए लोग

निगम की तरफ से सख्त एक्शन के संकेत मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में अवैध निर्माण करके बैठे लोगों ने अपने घर दुकानों में रखे सामान को हटाना शुरू कर दिया है । इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो खुद दुकानदार अपने अवैध निर्माण को तोड़ते नजर आए । 

कुछ ऐसे चलेगा बुलडोजर?  

4 मई- एमबी रोड और उसके आसपास, करणी सिंह शूटिंग रेंज

5 मई- कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग: कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन

6 मई- श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप


9 मई- शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क

10 मई- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास.

11 मई- लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट. साईं मंदिर में और उसके आसपास और फिर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

12 मई- दिनसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास

13 मई-  खड्डा कॉलोनी

 

अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की

नगर निगम ने अपने इस एक्शन प्लान को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की है । नोटिस में महिला पुलिस फोर्स की भी मांग की गई है ।  SDMC  ने प्रशासन से सहयोग मांगा हैं ताकि किसी भी अनहोनी को पहले ही रोका जा सके । 

 

Todays Beets: