Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

स्पाइसजेट की फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों - एयरलाइन कर्मचारियों के बीच तीखी बहस , एयरपोर्ट पर हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्पाइसजेट की फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों - एयरलाइन कर्मचारियों के बीच तीखी बहस , एयरपोर्ट पर हंगामा

नई दिल्ली । इन दिनों फ्लाइट में यात्रियों द्वारा कभी साथी पैसेंजर तो कभी एयरलाइंस स्टाफ के साथ बदसलूखी किए जाने की खबरें बहुत तेजी से सामने आ रही हैं । ऐसा ही एक ताजा घटनाक्रम आज यानी शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ । पटना जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हुई । यह बहस तब शुरू हुई जब उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी से पैसेंजर भड़क गए। हालांकि अभी तक एयरलाइंस ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है । 

बता दें कि दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या (8721) शुक्रवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सुबह 7.20 बजे उड़ान भरने वाली थी । लेकिन एयरलाइन के कर्मचारियों ने विमान में यात्रा करने वाले पैसेंजरों को संदेश दिया कि मौसम की समस्याओं के कारण उड़ान में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए देरी हुई। 


मौसम साफ होने के बावजूद खराब मौसम का हवाला देना और फिर तकनीकी खराबी की बात कहकर फ्लाइट नहीं उड़ाने का आरोप लगाते हुए कुछ पैसेंजर एयरलाइंस के कर्मचारियों के भिड़ गए । इन लोगों ने फ्लाइट को बेवजह लेट करने का आरोप लगाया , लेकिन एयरलाइंस कर्मचारी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते रहे । 

काफी हंगामे के बाद आखिरकार फ्लाइट सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ सकी । हालांकि इस पूरे हंगामे पर एयरलाइंस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। 

Todays Beets: