Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Adani Group के सीमेंट प्रतिष्ठानों पर छापेमारी , स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन , जानें क्या है पूरा मामला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Adani Group के सीमेंट प्रतिष्ठानों पर छापेमारी , स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन , जानें क्या है पूरा मामला

न्यूज डेस्क । इन दिनों देश के बहुचर्चित अडानी ग्रुप के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में मची उथल पुथल के बाद अब खबर है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे सीमेंट विवाद के बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े हैं। स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । इन टीमों ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अडानी विल्मर ग्रुप (Adani Wilmar Group) के स्टोर्स पर कार्रवाई की है । 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम ने बुधवार देर शाम परवाणू में अडानी के स्टोर्स पर रेड मारी । इस दौरान अडानी के रिकॉर्ड को खंगाला गया । 

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को झटका लगा है. अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए । हालांकि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कुछ अन्य संस्थानों के बयान और समर्थन के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने अच्छी रिकवरी की । हालांकि शेयरों में भारी गिरावट आने के बाद दुनिया के नंबर 2 के अमीर की पायदान से नीचे खिसकर अडानी टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे । 

इस पूरे मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लगातार सरकार को घेरा है । कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी अपने दोस्त को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं । इस सबके बाद हिमाचल में अडानी ग्रुप के स्टोर्स पर रेड की खबर आई है । 


हालांकि, इससे पहले अडानी ग्रुप से जुड़े आरोपों का सरकार और पीएम की ओर से कोई बयान नहीं आने पर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा था । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया । पीएम मोदी ने लोकसभा में बुधवार को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की जनता नकारात्मकता को स्वीकार नहीं कर सकती. उनके ऊपर लगे ‘झूठे आरोपों’ पर कभी भी भरोसा नहीं करेगी । 

इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के जवाब को ध्यान भटकाने वाला कहा । उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने ‘पसंदीदा बिजनेसमैन’ के साथ ‘संबंधों’ पर कोई शब्द भी नहीं कहा । इसके अलावा, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो बयान दिया उसमें सच नहीं था. वह गौतम अडानी को बचाव कर रहे हैं । 

बहरहाल , अडानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर हुई रेड की खबर के बाद से अब बयानों की नई लहर आ सकती है ।  

Todays Beets: