Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात - वडोदरा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव , मौके पर पुलिस - प्रशासन की टीमें पहुंची , आंध्रा में मंदिर में आग लगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात - वडोदरा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव , मौके पर पुलिस - प्रशासन की टीमें पहुंची , आंध्रा में मंदिर में आग लगी

न्यूज डेस्क । रामनवमी के मौके पर गुरुवार को देश में जहां पूरे हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है , वहीं कुछ राज्यों में इस मौके पर कुछ बड़ी घटनाएं भी सामने आई हैं । बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक मंदिर की बावड़ी भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 25 लोग नीचे बावड़ी में गिर गए । इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर स्थित एक पंडाल में भीषण आग लग गई । यह घटना उस समय हुई , जब मंदिर में रामनवमी का उत्सव मनाया जा रहा था । इसी क्रम में गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव हुआ है । इसके बाद दो गुटों में पथराव तेज हो गया । इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। स्थिति तनावपूर्व होते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की काफी टीमें पहुंच गई हैं । 

दो गुटों में पत्थरबाजी

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान झड़प हो गई है । बता दें कि शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया , इसके चलते वहां अफरातफरी मच गई । इसके बाद यात्रा में मौजूद लोगों ने भी फेंके गए पत्थऱ को दूसरे गुट पर फेंकना शुरू कर दिया । इस हंगामे के बीच मौके पर भगदड़ मच गई । 2 गुटों में हुई पत्थरबाजी फतेपुरा पुलिस चौकी के पास हुई है । इस समय मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है । हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है ।

 


वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में लगी आग

 आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग (Andhra Pradesh Temple Fire ) लग गई । मंदिर में राम नवमी के उत्सव के लिए पंडाल लगाया गया था । इस दौरान वहां शॉर्ट सर्किट के चलते इस पंडाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पंडाल को घेरे में ले लिया । किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । रिपोर्ट के मुताबिक आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया । फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है । 

इंदौर में मंदिर की बावड़ी गिरी

इसी क्रम में इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर स्थित इस मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए हैं , जिन्हें बचाने का प्रसाय जारी है । हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108  गाड़ियां नहीं पहुंची । बावड़ी से निकाले गए कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है ।

Todays Beets: