Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छत्तीसगढ़ - बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर , 6 जवान शहीद , 21 लापता , 30 घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ - बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर , 6 जवान शहीद , 21 लापता , 30 घायल

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ा नुकसान पहुंचा है । जहां इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है , वहीं खबर लिखे जाने तक 5 जवान भी शहीद हो गए हैं , साथ ही एक कोबरा कमांडो ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया है। इतना ही नहीं इस घटनाक्रम में सेना के 31 जवान घायल हुए हैं , जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है । इसी क्रम में अभी भी 21 जवान लापता बताए जा रहे हैं , जिनकी खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है । जवानों ने इलाज के लिए दो अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है । 

बता दें कि शनिवार को बीजापुर में 250 नक्सलियों के एक गुट के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दावा किया गया कि 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है । सीआरपीएफ के डीजी (नक्सल ऑपरेशन) ओपी पॉल ने बताया कि बीजापुर , कांकेर और सुकमा में चल रहे नक्सलियों कैंप के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है । इसी बीच शनिवार को नक्सलियों के एक गुट के साथ हुई मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया , जबकि करीब 20 से ज्यादा नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं । 

इस मुठभेड़ में सेना के भी 5 जवान शहीद हुई थे, जिसके बाद एक कोबरा कमांडो के भी शहीद होने की पुष्टि हुई है । इस पूरे घटनाक्रम में सेना के 31 जवान घायल हुए हैं , जबकि 21 लापता बताए जा रहे हैं । घायल जवानों में से 7 जवानों का रायपुर के अस्पताल में तथा 23 जवानों का इलाज बीजापुर के अस्पताल में किया गया है । मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान होने की खबर है । 


डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) ओ.पी. पाल ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग दो हजार जवान शामिल थे । नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान के पार्थिव शरीर को आज जगदलपुर लाया गया ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले के संबंध में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से बात की । सीआरपीएफ के महानिदेशक को स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ जाने के लिए कहा गया है। 

 

Todays Beets: