Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी सरकार को बड़ा झटका , CJI ने कहा - आप कृषि कानून लागू करने से रोंकेगे या हम कदम उठाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी सरकार को बड़ा झटका , CJI ने कहा - आप कृषि कानून लागू करने से रोंकेगे या हम कदम उठाएं

नई दिल्ली । कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों का आंदोलन जारी है । सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा अपनी नाराजगी जाहिर की है । चीफ जस्टिस ने किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार को फटकार लगाई है । उन्होंने सरकार के रवैया पर कहा - जिस तरह से सरकार इस मामले को हैंडल कर रही है, हम उससे खुश नहीं हैं । हमें नहीं पता कि आपने कानून पास करने से पहले क्या किया । खबर है कि कोर्ट ने कहा है कि क्या आप कानून लागू करने से रोकेंगे या हम कोई कदम उठाएं । हम विशेषज्ञों की कमेटी बनाना चाहते हैं। हालांकि इस बयान के साथ ही सुप्रीम कोर्ट किसानों के आंदोलन से जुड़े मामलों और किसानों को बॉर्डर से हटाने संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं । 

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हम लोगों को प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकते । सरकार को मुख्य बिंदुओं पर बात करनी चाहिए । हम किसानों के संगठन के विरोध में कोई आदेश नहीं देंगे । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों से वकील से पूछा कि इस ठंड के मौसम में प्रदर्शन स्थल पर महिलाएँ और बच्चे क्यों हैं । 

बता दें कि किसान करीब 50 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं । जहां किसान तीनों कृषि बिलों को पूरी तरह रद्द करने की मांग पर अड़ गए हैं , वहीं सरकार ने भी साफ कर दिया है कि किसान अपना कोई भी प्रस्ताव लाएं , उसपर विचार किया जाएगा , लेकिन बिल को रद्द करने का कोई प्रस्ताव सरकार स्वीकार नहीं करेगी । 

इस सबके बीच देश की शीर्ष अदालत में इन आंदोलन को लेकर कई याचिकाएं दाखिल की गई है , जिसपर पिछले कुछ दिनों से कोर्ट सुनवाई कर रही है । पिछले दिनों कोर्ट ने सरकार से कहा था कि क्या आंदोलन करने वाले लोग कोरोना काल के नियमों का पालन कर रहे हैं । क्या...ये किसान तबलीगी जमात जैसे घटनाक्रम को दोहरा तो नहीं रहे । सरकार को इन मुद्दों पर जवाब देने के लिए कहा गया है ।


इससे इतर , सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को जिस तरह से हैंडल कर रही है , वो काफी निराश करने वाला है । 

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है । सरकार की ओर से अदालत में कहा गया कि दोनों पक्षों में हाल ही में मुलाकात हुई, जिसमें तय हुआ है कि चर्चा चलती रहेगी ।

एक ओर सुप्रीम कोर्ट में आज किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई है, दूसरी ओर राजनीतिक हलचल भी जारी है । आज दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेफ्ट नेताओं की मुलाकात होनी है । सीताराम येचुरी, डी. राजा किसान आंदोलन को लेकर शरद पवार से मिलेंगे ।

 

Todays Beets: