Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

साइरस मिस्त्री की मौत का खुला राज , कार में बैठते वक्त की थी एक बड़ी गलती , आप ऐसा कभी न करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
साइरस मिस्त्री की मौत का खुला राज , कार में बैठते वक्त की थी एक बड़ी गलती , आप ऐसा कभी न करें

मुंबई । Tata sons former chairman Cyrus Mistry Road Accident । टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की गत दिनों एक सड़क हादसे में मौत हो गई । उनकी कार उस सड़क दुर्घटनाग्रस्त हुई जब वह अहमदाबाद से अपनी कार के जरिए मुंबई लौट रहे थे । रास्ते में पालघर में उनकी Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic कार अनियंत्रित हो कर एक डिवाइडर से टकराई , जिसमें उनकी मौत हो गई । हालांकि बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली इस कार में मिस्त्री की जान क्यों नहीं बच पाई , इसका भी खुलासा हो गया है । सामने आया है कि कार में बैठे होने के दौरान साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी , जिसके चलते कार दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान कार का एयरबैग नहीं खुला । इस कारण उनका कार में बचाव नहीं हो सका । 

हादसे के रहे चार बड़े कारण

पहला कारण - पुलिस का कहना है कि सायरस मिस्त्री की कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी । इस कार ने 20 किलोमीटर की दूरी 9 मिनट में कवर कर ली थी । 

दूसरा कारण - सूर्या नदी पर बने पुल को पार करने के दो रास्ते हैं और तेज स्पीड होने की वजह से ड्राइवर समय रहते यह निर्णय नहीं ले पाया कि उसे किस ब्रिज का इस्तेमाल करना है । तेज रफ्तार में होने के चलते और फैसला लेने में देरी होने के चलते उनकी कार ब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई । 

तीसरा कारण - पुलिस का कहना है कि हाईवे के किनारे हार्डिंग लगे होने की वजह से भी ड्राइवर का ध्यान भटक गया होगा और उसने सूर्या नदी पर बने ब्रिज को पार करने के फैसले में देरी कर दी होगी । 


जानलेवा बना चौथा कारण - तेज रफ्तार कार में बिना सीट बेल्ट लगाए साइरस मिस्त्री अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे । कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री और जहांगीर दोनों के सिर में चोट आई है । पुलिस का कहना है कि अगर उन्होंने सीट बेल्ट लगाई होती तो कार के एयर बैग समय रहते खुल जाते और उनकी जान बच सकती थी । लेकिन सील बेल्ट नहीं लगाए होने के कारण एयरबैग खुलने में देरी हुई ।  इसके चलते सिर पर चोट लगने से दोनों की जान चली गई । 

पिछली सीट पर भी होती हैं सील बेल्ट

बता दें कि बदलते समय के साथ अब कार कंपनियां पिछले कुछ समय से पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट दे रही हैं और इसे लगाने की सलाह दी जाती है । मर्सिडीज जैसी कारों में एक्सीडेंट की स्थिति में एयर बैग खुलने में देरी हो सकती है, इस वजह से किसी दुर्घटना की स्थिति में सीट बेल्ट जान बचाने के लिए हद से ज्यादा सुरक्षित है । 

बहुत सुरक्षित कार में बैठे थे मिस्त्री

बता दें कि जिस Mercedes-Benz GLC 220d 4MATIC में साइरस मिस्त्री बैठे हुए थे , उसे बहुत सुरक्षित कार माना जाता है । इसमें फ्रंट पैसेंजर कर्टेन एयरबैग, ड्राइवर कर्टन एयरबैग, रियर पैसेंजर कर्टन एयरबैग, ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी एयरबैग, ड्राइव साइड एयरबैग जैसे कुल 7 एयरबैग्स लगे होते हैं । इस कार के अन्य सुरक्षा फीचर्स में हिल असिस्ट, इंजन इम्मोबिलाइज़र, एएसआर/ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, डोर अजर वार्निंग, ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), सेंट्रल लॉक सिस्टम, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन वितरण), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), EBA (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, पैसेंजर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर, लेन वॉच कैमरा/साइड मिरर कैमरा जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं ।

Todays Beets: