Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

अब मंदिरों में घंटा बजाने वाले नहीं गला काटने वाले हिंदू बनने की जरूरत'' , तेलंगाना भाजपा विधायक का नया विवादित बयान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब मंदिरों में घंटा बजाने वाले नहीं गला काटने वाले हिंदू बनने की जरूरत

न्यूज डेस्क । अपने काम से ज्यादा अपने बयानों से सुर्खियां बंटोरने वाले तेलंगाना भाजपा के विधायक टी राजा सिंह एक बार फिर से खबरों में हैं ।  मुंबई (Mumbai) में हिन्दू आक्रोश मोर्चे के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए टी राजा सिंह ने अपने एक तीखे बयान में  कहा - अब हमें मंदिरों में घंटा बजाने वाला नहीं, बल्कि गला काटने वाला हिन्दू (Hindu) बनने की जरूरत है । वह बोले - जोमैटो, रैपिडो टैक्सी, ओला, उबर से हिन्दू लड़कियों का नाम नंबर लिया जाता है । इसके बाद इन नंबरों का इस्तेमाल लव जिहाद के लिए किया जा रहा है । आप मुस्लिमों की दुकानों से सामान लेने से बचें । मोदी जी से मेरी गुजारिश है कि 'हम दो, हमारे दो' हमें स्वीकार है, लेकिन मुस्लिमों पर भी ये लागू हो ।  

बोले हिंदुओं से गुजारिश है...

बता दें कि हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं । मुंबई में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं से गुजारिश है कि वो 1 रुपये का सामान हो या 1 लाख का, सिर्फ हिन्दुओं की दुकान से ही खरीदें । हाल ही में उन्होंने पुणे में एक कार्यक्र में कहा था कि देश में लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण, गोहत्या आदि के मामले बढ़े हैं । मैं राज्य सरकार और केंद्र से लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की मांग करता हूं ।  


पिछले साल गिरफ्तार भी हुए थे

विदित हो कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दिया हो । इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने 19 जनवरी को टी राजा सिंह को पिछले साल एक धार्मिक समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक नोटिस भेजा था । इतना ही नहीं टी राजा सिंह को पिछले साल गिरफ्तार भी किया गया था । पैगंबर मुहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था ।

Todays Beets: