Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला , सीरियल ब्लास्ट में बच्चों समेत 13 लोगों की मौत , कई अमेरिकी भी मारे गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला , सीरियल ब्लास्ट में बच्चों समेत 13 लोगों की मौत , कई अमेरिकी भी मारे गए

नई दिल्ली । अमेरिका ने जैसी आशंका जताई थी वैसा ही हुआ । काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर अब से थोड़ी देर पहले एक आतंकी हमले के तहत सीरियल ब्लास्ट हुए हैं । पहला हमला एयरपोर्ट पर हुआ , जबकि दूसरा धमाका बरून होटल के पा हुआ। इस आतंकी हमलों में कुछ बच्चों समेत 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं । खुद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने इसकी जानकारी दी है । अमेरिकी रक्षा एजेंसी पेंटागन ने इस दौरान खुलासा किया है कि इस हमले में अमेरिकी लोग भी मारे गए हैं । हालांकि जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे हैं , उसमें बताई गई संख्या से बहुत ज्यादा लोग मरे हुए नजर आ रहे हैं । 

इतना ही नहीं अभी अभी खबर आई है कि कजाखिस्तान के तराज शहर स्थित एक मिलिट्री बेस पर भी एक आतंकी हमला हुआ है। सैन्य ठिकानों पर हुए धमाकों को बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों को इस आतंकी हमले के लिये पहले से ही आगाह कर दिया था । इतना ही नहीं तालिबान ने इस हमले का शक ISIS पर जताया है । तालिबान ने पहले ही आगाह किया था कि आईएसआईएस एयरपोर्ट के बाहर हमले को अंजाम दे सकता है । इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । 


विदित हो कि अमेरिका ने गुरुवार सुबह ही अपनी खुफिया एजेंसियों का हवाला देते हुए अपने लोगों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की हिदायत दी थी । अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने को कहा था । 

इस सबके बीच गुरुवार देर शाम काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर सीरियल ब्लास्ट की खबर है । खुद तालिबान ने धमाके के बारे में जानकारी देते हुए आईएसआईएस पर हमले का शक जताया है । इसके साथ ही बारून होटल के पास दूसरा बड़ा धमाका हुआ है । अमेरिकी रक्षा एजेंसी पेंटागन ने अब से थोड़ी देर पहले एक बयान जारी करते हुए साफ किया है कि इस हमले में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं । 

 

terrorist attack    blast in kabul airport    new defence minister of taliban    taliban appointed    mullah abdul qayyum zakir    interim defence minister    afghanistan    America alert    US alert for americans    Terrorist Attack at Kabul Airport    kabul Airport    Taliban    afghanistan crisis    taliban    taliban announce    afghans    america    evacuation    flights    kabul airport    Zabiullah Mujahid    taliban spokes person    kabul airport    news in hindi    kabul news    afghanistan news    hindi khaber    national news    अफगानिस्तान    काबुल एयरपोर्ट    तालिबान    तालिबान की चेतावनी    जबीउल्लाह मुजाहिद    अमेरिका      तालिबानी लड़ाके    अमेरिका की कार्यवाही    खबरें हिंदी में    हिंदी खबर    वॉशिंगटन     अफगानिस्तान    तालिबान    काबुल एयरपोर्ट     अमेरिका    बड़ा खतरा    चेतावनी    US Warns Terror Attack threat at Kabul Airport    मुल्ला उमर    तालिबान का संस्थापक    आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर    ग्वांतनामो जेल    अमेरिका की जेल क्यूबा में       

Todays Beets: