Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Tokyo Olympics LIVE - मनिका , सिंधू - मेरीकॉम ने जीते अपने मुकाबले , कई दिग्गज पदक की दौड़ से बाहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Tokyo Olympics LIVE - मनिका , सिंधू - मेरीकॉम ने जीते अपने मुकाबले , कई दिग्गज पदक की दौड़ से बाहर

नई दिल्ली । जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक -2020 के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में शिरकत की । हालांकि रविवार को दोपहर तक खेले गए मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया , लेकिन भारतीय महिला शक्ति सिंधू - मनिका बत्रा , और मेरीकॉम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर भारतीयों को खुश होने का मौका दिया । आज सुबह हुए मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी शूटिंग , लॉन टेनिस , टेबल टेनिस में अपने मुकाबले हार गए । 

पीवी सिंधू ने जीत दर्ज की

वहीं भारत के लिए अच्छी खबर पीवी सिंधू की ओर से आई , जिन्होंने इजराइल की खिलाड़ी को सीधे दो सेट में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है । 

मनिका बत्रा ने जीता दूसरा मुकाबला 

महिला एकल टेबल टेनिस के मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने यूक्रेन की खिलाड़ी को एक शानदार मुकाबले में 4-3 से हरा दिया । पहले दो सेट हारने के बाद मनिका ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने से सीनियर खिलाड़ी को हरा दिया । मनिका ने अपनी एकाग्रता का परिचय देते हुए विरोधी खिलाड़ी को अंतिम क्षणों में मात दी ।  

मेरीकॉम ने भी जीता मुकाबला

वहीं 51किग्रा के बॉक्सिंग के मुकाबले में भारतीय दिग्गज मेरीकॉम ने डोमिनिया गणराज्य की हर्नांडिज गार्सिया  को हरा दिया है । मेरीकॉम ने अपने अपने अनुभव से 23 वर्षीय इस युवा महिला बॉक्सर को हरा दिया । 

साथियान ने गंवाया मैच

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत के हाथ निराशा लगी है । जी साथियान ने अपना पहला मैच गंवा दिया है । एक समय जी साथियान ने 3-1 से बढ़त बना ली थी लेकिन उन्होंने आखिरी तीनों गेम गंवा दिए । हांगकांग के खिलाड़ी ने इसी के साथ साथियान को 4-3 से हराकर पदक की दौड़ से बाहर कर दिया । 


10 मीटर एयर पिस्टल में भी निराशा 

इसी क्रम में 10 मीटर एयर पिस्टल (मेंस) के क्वालिफाइंग राउंड में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है ।  भारत के दिव्यांश पवार और दीपक कुमार का प्रदर्शन खराब रहा । दीपक 26वें स्थान पर रहे, जबकि दिव्यांश 32वें पायदान पर रहे । 

सानिया मिर्जा - अंकिता रैना को मिली हार

अगर बात टेनिस की करें तो सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी भी कमाल नहीं दिखा पाईं । महिला डबल्स मुकाबले में यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला ने उन्हें मात दी । एक समय सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट 6-0 से जीत लिया था. लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीत लिए और भारतीय जोड़ी का सफर समाप्त कर दिया । 

शूटिंग में मनु भाकर ने किय निराश

इसी क्रम में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही हैं । पदक की प्रबल दावेदार मनु भाकर इस प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं ।  भारत की एक और खिलाड़ी यशस्विनी देसवाल भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई । मनु भाकर ने शुरुआत बेहद अच्छी की थी लेकिन पिस्टल में दिक्कत आने के बाद उन्होंने अपनी लय गंवा दी और 575 अंकों के साथ वो क्वालिफाइंग राउंड में 12वें पायदान पर रहीं । वहीं इस इवेंट में यशस्विनी देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रही । 

भारत पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से भिडे़गा

न्यूजीलैंड को हराकर अगले मैच में भारतीय पुरुष हॉकी दोपहर 3 बजे ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी । यह मुकाबला आप सोनी सिक्स पर देख सकते हैं । 

 

Todays Beets: