Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Tokyo Olympics LIVE - निराशाजनक रहा भारत के लिए आज का दिन , कई दिग्गज अपने मैच हारे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Tokyo Olympics LIVE - निराशाजनक रहा भारत के लिए आज का दिन , कई दिग्गज अपने मैच हारे

नई दिल्ली । जापान के टोक्यो में आयोजित ओलंपिक 2020 में सोमवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक रहा । भारत ने आज महिला टीटी , बैडमिंटन , शूटिंग , टेबिल टेनिस , तलबारबाजी , लॉन टेनिस में देश के दिग्गजों का सफर खत्म हो गया है । हालांकि जहां खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी , वहीं कुछ खेलों में भारतीय खिलाड़ी आज पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए और खिलाड़ियों के सामने टिक ही नहीं पाए । 

मनिका - सुतीर्था का नहीं दिखा जलवा

पिछले दिनों अपने हारे हुए मैच को अपने शानदार प्रदर्शन से जीतने वाली टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा आज ऑफ ऑफ फॉर्म नजर आईं । आज वह ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने लगातार चार गेम हार गई। वहीं एक अन्य मुकाबले में सुतीर्था मुखर्जी रााउंड 2 के मुकाबले में हार गई हैं । उन्हें पुर्तगाल की यू फू के हाथों हार का सामना करना पड़ा ।  सुतीर्था भी सीधे सेट में 0-4 से मैच हारी हैं ।  

सुमित ने गेम हारा दिल जीता

इसी क्रम में लॉन टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली है ।  रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव ने उन्हें 6-2, 6-1 से हरा दिया । मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता । मेदवेदेव की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नागल ने कई बेहतरीन शॉट लगातार इस विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी को अच्छी चुनौती दी । 

भवानी देवी का भी सफर खत्म

भारतीय फेंसर सीए भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ने सोमवार को अपने पहले ओलंपिक अभियान में शानदार शुरुआत की और महिला व्यक्तिगत साब्रे के अपने पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया लेकिन दूसरे मुकाबले में हार के साथ उनका सफर समाप्त हो गया । 27 साल की भवानी देवी (Bhavani Devi) ने ट्यूनीशिया (Tunisia) की नादिया बेन अजीजी (Nadia Ben Azizi) को 15-3 से हराकर राउंड आफ 32 में एंट्री की और ओलंपिक में कोई मैच जीतने वाली भारत की पहली तलवारबाज बन गईं लेकिन अगले राउंड में भवानी को फ्रांस की मेनोन ब्रुनेट (Manon Brunet) के हाथों 7-15 से हार मिली।


बैडमिंटन में भी युगल जोड़ी हारी

बात बैडमिंटन की करें तो यहां पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा । सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी । 

तीरंदाजी से भी निराशा

तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम की हार हुई है । दक्षिण कोरिया ने उसे 6-0 से हरा दिया है. कोरिया की टीम तीनों सेट में भारत से आगे रही । उनके पहले सेट में कुल 59 अंक रहे , जबकि भारत के कुल अंक 54 रहे । इसी तरह दूसरे और तीसरे सेट में भी कोरिया ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और मैच जीत लिया । 

निशानेबाजी में भी खराब प्रदर्शन

भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है । स्कीट क्वालिफिकेशन में अंगद वीर सिंह बाजवा क्वालिफिकेशन डे 1 के अंत में 11वें स्थान पर थे, लेकिन चौथी सीरीज में 23 अंक के साथ वह 19वें स्थान पर खिसक गए । अंगद और मेराज दोनों ने भी निराश किया । 

Todays Beets: