Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

LIVE UPDATE - तुर्की - सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकप से तबाही , करीब 800 लोगों की मौत , हजारों घायल , सैकड़ों इमारतें जमींदोज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE UPDATE - तुर्की - सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकप से तबाही , करीब 800 लोगों की मौत , हजारों घायल , सैकड़ों इमारतें जमींदोज

न्यूज डेस्क । तुर्की और सीरिया समेत मिडिल ईस्ट के कई इलाकों में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले दो बड़े भूकंप ने पूरे इलाके में तबाही ला दी है । दोपहर 12 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार , लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के बीच अब तक करीब 800 लोगों की मौत हो गई है , जबकि हजारों लोग घायल हो गए हैं । अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं , जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस भूकंप में तुर्की और सीरिया की कई महत्वपूर्ण इमारतें भी जमींदोज हो गई हैं । इस समय भी राहत और बचाव दलों की टीमें लगातार अपने काम में जुटी हुई हैं । 

 

बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे

बता दें कि सोमवार तड़के आए इस भूकंप के बाद से चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा रहा है ।  मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है । अकेले तुर्की में ही कुल 520 लोगों की मौत की खबर सामने आई है । वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं । मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग माल्टा और सेनलुइर्फ़ा के शामिल हैं । कुछ ऐसा ही हाल सीरिया का भी हुआ है । वहां अब तक 237 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हैं । 


 

कई बहुमंजिला इमालतें जमींदोज

मिली जानकारी के अनुसार , तुर्की के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई । इसी तरह कई बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गई है , जिनमें दबकर कई लोगों की मौत हो गई है , जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं । राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है ।  ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आए हैं , जहां कई अपार्टमेंट इसकी चपेट में आ गए हैं ।  तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है ।  इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं । वहीं सीरिया में भी आफत कम नहीं आई है । 

अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील 

इस प्राकृतिक आपदा के बीच तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है । हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में कई इमारतें गिर गईं हैं । तुर्की के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है ।  सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं । 

Todays Beets: