Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्वीटर ने उपराष्ट्रपति के बाद संघ प्रमुख भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटाया , बताया यह नियम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्वीटर ने उपराष्ट्रपति के बाद संघ प्रमुख भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटाया , बताया यह नियम

नई दिल्ली । सोशल मीडिया की गाइडलाइन को लेकर सरकार को कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच जारी गतिरोध के बीच शनिवार को ट्वीटर और सरकार के बीच तकरार बढ़ती नजर आई । असल में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के ट्विटर अकाउट से ब्लू टिक को हटा दिया । इतना ही नहीं विवाद को और बढ़ाते हुए ट्वीटर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया था । इसके साथ ही कई अन्य नेताओं के अकाउंट से यह ब्लू टिक हटाया गया है । हालांकि उपराष्ट्रपति के मामले में सरकार के सफाई मांगने पर ट्वीटर ने कहा कि उनका पिछले 6 माह से अपने अकाउंट पर लॉगइन नहीं हुआ था , इसलिए ब्लू टिक अपने आप हट जाता है । हालांकि बाद में उनके अकाउंट पर यह टिक जोड़ दिया गया है । लेकिन अन्य कई नेताओं के अकाउंट से यह टिक हटा दिया गया है । 

बता दें कि हाल में सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच गाइडलाइन को फॉलो करने को लेकर गतिरोध जारी है । इस बीच शनिवार को ट्विटर (Twitter) ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) वेरिफिकेशन को हटा दिया  ।  इसके चलते सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है । लोगों ने ट्विटर की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया । अभी विवाद शुरू ही हुआ था कि ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के कई बड़े नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया है । 

इन नेताओं में कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी, सुरेश जोशी और अरुण कुमार शामिल हैं. इन खबरों के बीच जानते हैं कि ट्विटर का यह ब्‍लू टिक कैसे मिलता है और किन स्थितियों में हटाया जाता है ।  


सुबह उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद खड़े हुए विवाद पर ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके अकाउंट को लॉग इन हुए 6 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है । उनके ब्लू टिक हटने के पीछे यह एक कारण हो सकता है। वहीं 2019 में बने उनके अकाउंट में सारे ट्वीट हट गए थे । नियमों के अनुसार , अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 6 माह में एक बार अकाउंट को लॉगइन करना जरूरी होता है ।

बहरहाल , देश का आईटी मंत्रालय विवादों के बीच इसे ट्विटर की गलत मंशा मान रहा है ।     इसके लिए ट्विटर को एक नोटिस भी भेजा गया है । सरकार ने पूछा है कि भारत के उपराष्ट्रपति जो कि एक संवैधानिक पद है , उसके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए यह कोई तरीका नहीं है । हालांकि सरकार के एक्शन की आहट से पहले ही उनके अकाउंट पर ब्लू टिक आ गया था । 

 

Todays Beets: