Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से कहा - हिम्मत है तो अपने बाप के नाम पर वोट मांगो , बालासाहेब के नाम पर नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से कहा - हिम्मत है तो अपने बाप के नाम पर वोट मांगो , बालासाहेब के नाम पर नहीं

मुंबई । महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के दो फाड़ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है । शिंदे ने अपनी नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं , जिसका नाम ''शिवसेना - बालासाहेब ठाकरे गुट'' रखे जाने की बात सामने आई है । इससे शिवसेना का एक खेमा तिलमिला गया है । सीएम उद्धव ठाकरे ने इस ऐलान के बाद अपनी जुबान में कड़वाहट को मिलाते हुए एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया है । आज मुंबई में शिवसेना की बैठक में उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिम्मत है तो खुद के बाप के नाम पर वोट मांगे, बालासाहेब के नाम पर नहीं।

पहले नाथ थे अब दास हो गए

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता का संकट फिलहाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। हर बीतते दिन के साथ ठाकरे और शिंदे गुट में दांव-पेंच और भी तेज होते जा रहे हैं, साथ ही नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी तीर भी पैने होते दिख रहे हैं। इसी क्रम में शिवसेना भवन पर शनिवार को पार्टी की एक अहम बैठक हुई , जिसमें उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पहले नाथ थे, अभी दास यानी गुलाम बन गए। उद्वव ठाकरे ने कहा कि बागियों को पहले उनका फैसला लेने दो। 

शिवसेना आग है पैर रखोगे तो जल जाओगे

उन्होंने कहा कि शिवसेना आग है, पैर रखोगे तो जल जाओगे। शिवसेना अंगार है, आप खाख हो जाओगे। उद्वव ने मीटिंग में कहा कि भाजपा गद्दारों के साथ शिवसेना को खत्म करना चाहती है। अब ऐसे गद्दारों को शिवसेना में जगह नहीं। मुंबई में हुई इस बैठक में एकनाथ शिंदे को शिवसेना नेता पद से हटाने की मांग उठी। उद्वव ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की बीजेपी की साजिश और रणनीति है। उन्होंने कहा, "मैं उन (BJP) लोगो के साथ नहीं जाऊंगा जिन्होंने मातोश्री, मेरे परिवार पर सवाल उठाए, हमारे बारे में गलत बातें बोली।"


बैठक में 3 प्रस्ताव हुए पास 

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में कुल पांच प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं। इन प्रस्तावों की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी जाएगी।

- इन तीन प्रस्तावों में पहला प्रस्ताव जो पास हुआ वह यह यह था कि बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य नहीं कर सकता है। 

- इसी क्रम में दूसरा प्रस्ताव जो पास हुआ वह है - शिवसेना में सभी तरह के निर्णय लेने के सभी अधिकार पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के पास रहेंगे। 

- पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी उद्धव ठाकरे के पास होगा।

Todays Beets: