Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में शिमला-नैनीताल से भी ज्यादा ठंड , मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट , अगले 72 घंटे रहेंगे भारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में शिमला-नैनीताल से भी ज्यादा ठंड , मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट , अगले 72 घंटे रहेंगे भारी 

न्यूज डेस्क । दिल्ली समेत उत्तर भारत में प्रचंड ठंड ने अपने पांव पसार दिए हैं । उत्तर भारत के कई मैदानी राज्यों में गुरुवार की सुबह भारी कोहरे से भरी नजर आई । इतना ही नहीं दिल्ली-एनसीआर का तापमान भी इस कदर गिरा कि उसने शिमला - नैनीताल से भी ज्यादा ठंड महसूस करा दी । मौसम विभाग ने भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया , जो मनाली , देहरादून , शिमला - मसूरी , धर्मशाला से भी कम दर्ज हुआ है । घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कहीं 100 मीटर तो कहीं शून्य रह गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई सफर प्रभावित हुआ है । मौसम विभाग ने दिल्ली में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । 

दिल्ली में सर्दी का सबसे ठंडा दिन 

विदित हो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप कहर बरपा रहा है । घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया ।  दिल्ली का तापमान गिरकर 2.2 डिग्री तक पहुंच गया । मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार की सुबह दिल्ली के लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । वहीं, सफदरजंग में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिल्ली के आयानगर में सबसे कम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । वहीं, उजवा में 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा । इस तरह दिल्ली का तापमान देश के पहाड़ी राज्यों से भी कम पाया गया ।

पहाड़ों पर कुछ ऐसा है मौसम

बर्फीले हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है । दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला में 5 डिग्री, नैनीताल में 7 डिग्री और शिमला में 7 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया । दिल्ली में शीत लहर जारी है और अधिकतम तापमान भी कम है । 


यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

घने कोहरे की वजह से, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर से दिल्ली को आने-जाने वाली कई देरी से चल रही हैं । वहीं दो ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इस बात की जानकारी नॉर्दर्न रेलवे ने दी है । नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरो ने इन देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है । वहीं दिल्ली के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच आईजीआई एयरपोर्ट ने भी घने कोहरे को देखते हुए हवाईअड्डे पर अलर्ट जारी किया है । 

मौसम विभाग बोला - 72 घंटे नहीं मिलेगी राहत?

मौसम के इस हाल पर मौमस विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 72 घंटे तक दिल्ली - एनसीआर के लोगों को इस तरह की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है । इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है । मौसम विभाग ऐसी संभावना जता रहा है कि 8 जनवरी के बाद से तापमान में थोड़ा सुधार आएगा । मौसम विभाग के मुताबिक, इससे पहले पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ऐसी ठंड पड़ने वाली है। राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है । मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है।

Todays Beets: