Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली- एनसीआर में मानसून का इंतजार खत्म , अगले 24-48 घंटे में सक्रिय होने वाला है मानसून 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली- एनसीआर में मानसून का इंतजार खत्म , अगले 24-48 घंटे में सक्रिय होने वाला है मानसून 

नई दिल्ली । उत्तर भारत के शहरों में भारी उमस और लू की मार बदस्तूर जारी है । इस सबके बीच गुरुवार देर रात दिल्ली एनसीआर के साथ कुछ अन्य शहरों में हल्की फुल्की बारिश हुई । लेकिन अब उत्तर भारत के कुछ शहरों के साथ ही दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह आ रही है कि अगले 24-48 घंटे में मानसून सक्रिय होने वाला है। इसके लिए अनुकूल परिस्थितियां बननी शुरू हो गई। गुरुवार रात हुई हल्की बारिश ने तापमान में थोड़ी गिरावट ला दी है । मौसम विभाग के मुताबिक , अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मानसून आगे बढ़ने की उम्मीद

मौसम की जानकारी देने वाली स्काई मेट वेडर के अनुसार लगभग 4 सप्ताह तक स्थिर रहने के बाद मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले 3-4 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अच्छी बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेगी। 

कहीं हल्की बारिश कहीं धूप


मौसम विभाग के अनुसार , कुछ जनपदों में आज भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, लखनऊ समेत पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। दिन में धूप के साथ बादल भी छाए रह सकते हैं। इस दौरान तापमान में भी कमी आने के संकेत हैं। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था। इस वजह से लोग उमस से राहत नहीं पा सके।

देश में मानसून का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, मध्य भागों और उत्तर प्रदेश की तलहटी, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभवाना है। 

 

Todays Beets: